देहरादून: उत्तराखंड पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने से अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गई है. जिसे देखते हुए सरकार ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रोडवेज में मुफ्त सफर का लाभ देने का फैसला लिया है. इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए गया है. जिसकी वजह से अब परीक्षा में दोबारा शामिल होने वाले युवाओं को केंद्र पर जाने के लिए पैसे खर्च नहीं करने होंगे.
पेपर लीक होने की वजह से दोबारा पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सरकार ने मुफ्त सफर का लाभ देने के आदेश जारी कर दी है. जिससे परीक्षा केंद्रों पर आवाजाही के लिए अभ्यर्थियों को पैसे खर्च नहीं करने होंगे. जिससे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Paper Leak: पटवारी पेपर लीक के खिलाफ युवा जन आक्रोश महारैली, रामनगर में किया प्रदर्शन
बता दें कि हाल ही में पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को निरस्त करते हुए दोबारा कराए जाने का फैसला लिया गया था. राज्य में पटवारी भर्ती के लिए 12 फरवरी का दिन तय किया गया है. इस दिन होने वाली परीक्षा में जहां पूर्व में भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को राहत दी गई है तो, वही अब उनके सफर में छूट दिए जाने से जुड़ा आदेश भी जारी कर दिया गया है.
राज्य सरकार पहले ही यह साफ कर चुकी है कि पटवारी भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. इसी दिशा में अब उत्तराखंड परिवहन विभाग ने भी निगम की बसों में अभ्यर्थियों की यात्रा को पूरी तरह से मुक्त करने का निर्णय लिया है. इसके तहत 9 फरवरी से 12 फरवरी तक परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को छूट दी जाएगी. वही सफर को मुक्त करते हुए 12 फरवरी से 15 फरवरी तक परीक्षा देने के बाद वापस घर जाने के लिए भी निगम की बसों में किराया मुफ्त किया गया है.