ETV Bharat / state

निरंजनी अखाड़े ने शुरू किया अन्नक्षेत्र, पूरे कोरोनाकाल में गरीबों को कराएंगे भोजन

निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी महाराज ने बीते साल मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ रुपये का दान दिया था. इस बार भी उन्होंने एक चेक सौंपा है. वहीं, अब गरीबों और बेसहारा लोगों के लिए अन्नक्षेत्र भी शुरू कर दिया है.

haridwar news
रविंद्रपुरी महाराज
author img

By

Published : May 22, 2021, 6:32 PM IST

हरिद्वारः निरंजनी अखाड़ा और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के सचिव महंत रवींद्र पुरी महाराज ने एक बार फिर से अन्नक्षेत्र शुरू कर दिया है. रोजाना इस अन्नक्षेत्र में 1,000 गरीब और बेसहारा लोगों को भोजन बांटा जाएगा. वहीं, इस अन्नक्षेत्र का बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने शुभारंभ किया.

निरंजनी अखाड़ा ने शुरू किया अन्नक्षेत्र.

कोरोना काल की शुरुआत से ही महंत रविंद्र पुरी महाराज गरीबों को भोजन देने के साथ ही सरकार की आर्थिक मदद करते आए हैं. रविंद्रपुरी महाराज ने बीते साल भी मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ रुपये का दान दिया था. वहीं, अभी हाल ही में उन्होंने फिर से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को देहरादून जाकर एक चेक सौंपा था. ताकि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सके. एक बार फिर से गरीब और बेसहारा लोगों के लिए अन्नक्षेत्र शुरू करने पर मदन कौशिक ने रविंद्रपुरी महाराज का आभार जताया है.

ये भी पढ़ेंः मौत के आंकड़े छुपाने से बाज नहीं आ रहे अस्पताल, देहरादून और हरिद्वार में फिर उड़ी आदेशों की धज्जियां

वहीं, रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मां मनसा देवी के आशीर्वाद से ही वो लोगों की मदद कर रहे हैं. जब तक ये कोरोना काल खत्म नहीं होता है, तब तक उनका ये अन्नक्षेत्र जारी रहेगा. इस अवसर पर मौजूद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कर्फ्यू के दौरान लोगों की सहायता के लिए आगे आए महंत रविंद्र पुरी का धन्यवाद किया. साथ ही कहा कि जो भी अन्य लोग अपनी इच्छा शक्ति से लोगों की सहायता कर रहे हैं, वो भी साधुवाद के पात्र हैं.

हरिद्वारः निरंजनी अखाड़ा और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के सचिव महंत रवींद्र पुरी महाराज ने एक बार फिर से अन्नक्षेत्र शुरू कर दिया है. रोजाना इस अन्नक्षेत्र में 1,000 गरीब और बेसहारा लोगों को भोजन बांटा जाएगा. वहीं, इस अन्नक्षेत्र का बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने शुभारंभ किया.

निरंजनी अखाड़ा ने शुरू किया अन्नक्षेत्र.

कोरोना काल की शुरुआत से ही महंत रविंद्र पुरी महाराज गरीबों को भोजन देने के साथ ही सरकार की आर्थिक मदद करते आए हैं. रविंद्रपुरी महाराज ने बीते साल भी मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ रुपये का दान दिया था. वहीं, अभी हाल ही में उन्होंने फिर से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को देहरादून जाकर एक चेक सौंपा था. ताकि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सके. एक बार फिर से गरीब और बेसहारा लोगों के लिए अन्नक्षेत्र शुरू करने पर मदन कौशिक ने रविंद्रपुरी महाराज का आभार जताया है.

ये भी पढ़ेंः मौत के आंकड़े छुपाने से बाज नहीं आ रहे अस्पताल, देहरादून और हरिद्वार में फिर उड़ी आदेशों की धज्जियां

वहीं, रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मां मनसा देवी के आशीर्वाद से ही वो लोगों की मदद कर रहे हैं. जब तक ये कोरोना काल खत्म नहीं होता है, तब तक उनका ये अन्नक्षेत्र जारी रहेगा. इस अवसर पर मौजूद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कर्फ्यू के दौरान लोगों की सहायता के लिए आगे आए महंत रविंद्र पुरी का धन्यवाद किया. साथ ही कहा कि जो भी अन्य लोग अपनी इच्छा शक्ति से लोगों की सहायता कर रहे हैं, वो भी साधुवाद के पात्र हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.