हरिद्वार: केंद्र द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) की सात सदस्यीय टीम आज जिले में स्थित हर की पैड़ी पहुंची. इस दौरान टीम ने जिले में बाढ़ नियंत्रण क्षमताओं की जानकारी ली. टीम ने हरकी पैड़ी से लेकर मायापुर बैराज तक बाढ़ नियंत्रण के तरीके और लोगों को तुरंत राहत पहुंचाने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
गौर हो कि बारिश के इस मौसम में देश भर के विभिन्न राज्यों में बाढ़ से हाहकार मचा हुआ है. ऐसे में बड़ी नदियों के किनारे बसे शहरों में बाढ़ से निपटने के लिए किए गए इंतजामों को केंद्र सरकार द्वारा न केवल परखा जा रहा है. बल्कि, आपात स्थिति में किस तरह एनडीआरएफ, एसडीआरएफ जिला प्रशासन के साथ मिल कर प्रभावी कदम उठा सकती हैं. इसका भी जायजा लिया जा रहा है. इसके तहत आज हरिद्वार में मॉक ड्रिंक का भी आयोजन किया गया.
जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि कि आज एनडीएमए की टीम हरिद्वार के आपदा मित्रों का निरीक्षण करने के लिए पहुंची. उन्होंने बताया कि पूरे देश में 25 जिलों को चयनित कर चुना गया है. जिसमें तकरीबन 20 आपदा मित्र बनाए गए हैं. जिनका निरीक्षण आज मॉक ड्रिल की जो काफी सफल रही. वहीं, आने वाले समय में आपदा मित्रों को और भी बेहतर ट्रेनिंग दिए जाने की बात की जा रही है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में भारी बारिश से हलकान लोग, जलभराव से पानी में डूबी कारें
वहीं, एनडीएमए के ज्वाइंट सेक्रेटरी रमेश कुमार का कहना है कि जिस तरह आज हरिद्वार में हमने मॉक ड्रिल द्वारा निरीक्षण किया है. वह काफी बेहतर है और आने वाले समय में इसे और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा.