ETV Bharat / state

हरिद्वार में मां के प्रेमी ने बेटी को बनाया हवस का शिकार, आरोपी को खोज रही पुलिस - लिव इन रिलेशनशिप हरिद्वार

हरिद्वार में शर्मनाक वाकया सामने आया है. यहां महिला के प्रेमी ने ही उसकी बेटी को हवस का शिकार बना डाला. हैरानी की बात ये थी कि महिला ने इसका विरोध नहीं किया. जब बेटी ने पिता को आपबीती बताई तो तब जाकर यह घिनौना राज खुल पाया. अब पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी महिला के प्रेमी को पुलिस खोज रही है.

Haridwar rape case
मां के प्रेमी ने बेटी को बनाया हवस का शिकार
author img

By

Published : May 16, 2023, 7:50 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में मां और बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने लगी. महिला अपने बेटी को भी साथ ले गई. आरोप है कि महिला के प्रेमी ने उसकी बेटी को ही हवस का शिकार बना लिया, लेकिन हैरानी की बात ये है कि पीड़िता की मां ने न तो इसका विरोध किया, न ही किसी को बताया. वहीं, पीड़िता ने अपने पिता को आपबीती बताई. जिसके बाद आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कनखल थाना के एसओ नरेश राठौर ने बताया कि कनखल निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी का लक्सर के खेड़ी मुबारकपुर निवासी व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा है. ऐसे में करीब एक महीने पहले उसका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद उसकी पत्नी 10 साल की बेटी को लेकर प्रेमी के पास रहने चली गई.

आरोप है कि महिला के प्रेमी ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर दिया, लेकिन उसकी मां ने कोई विरोध नहीं किया. बल्कि, चुप्पी साधे रखी. जिसकी जानकारी उसे दो दिन पहले ही लगी. जब वो अपनी बेटी को लेकर गांव पहुंचा. पीड़िता यानी बेटी ने पड़ोस की एक महिला को आपबीती सुनाई. पीड़िता ने बताया कि मां के प्रेमी ने उसका रेप किया. उसकी मां को पूरी बात पता होने के बावजूद भी वो चुप रही.
ये भी पढ़ेंः भैया-भैया कहकर चीखती रही मासूम, हवसी 17 साल के लड़के ने किया रेप

वहीं, बेटी के साथ रेप की घटना की जानकारी मिलते ही पिता सीधे कनखल थाने पहुंचा और केस दर्ज कराया. जिसके बाद कनखल थाना पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, मुख्य आरोपी प्रेमी अभी भी फरार चल रहा है. एसओ नरेश राठौर ने बताया कि पिता दिहाड़ी मजदूरी करता है. उसके तीन बच्चे हैं, पीड़िता सबसे बड़ी बेटी है.

उन्होंने बताया कि आरोपी पेशे से ट्रक चालक है. उसकी ओर से दो बार दुष्कर्म करने की बात सामने आई है. पिता की शिकायत के बाद दुष्कर्म की जानकारी होने के बाद उसका समर्थन करने के आरोप में मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में मां और बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने लगी. महिला अपने बेटी को भी साथ ले गई. आरोप है कि महिला के प्रेमी ने उसकी बेटी को ही हवस का शिकार बना लिया, लेकिन हैरानी की बात ये है कि पीड़िता की मां ने न तो इसका विरोध किया, न ही किसी को बताया. वहीं, पीड़िता ने अपने पिता को आपबीती बताई. जिसके बाद आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कनखल थाना के एसओ नरेश राठौर ने बताया कि कनखल निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी का लक्सर के खेड़ी मुबारकपुर निवासी व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा है. ऐसे में करीब एक महीने पहले उसका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद उसकी पत्नी 10 साल की बेटी को लेकर प्रेमी के पास रहने चली गई.

आरोप है कि महिला के प्रेमी ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर दिया, लेकिन उसकी मां ने कोई विरोध नहीं किया. बल्कि, चुप्पी साधे रखी. जिसकी जानकारी उसे दो दिन पहले ही लगी. जब वो अपनी बेटी को लेकर गांव पहुंचा. पीड़िता यानी बेटी ने पड़ोस की एक महिला को आपबीती सुनाई. पीड़िता ने बताया कि मां के प्रेमी ने उसका रेप किया. उसकी मां को पूरी बात पता होने के बावजूद भी वो चुप रही.
ये भी पढ़ेंः भैया-भैया कहकर चीखती रही मासूम, हवसी 17 साल के लड़के ने किया रेप

वहीं, बेटी के साथ रेप की घटना की जानकारी मिलते ही पिता सीधे कनखल थाने पहुंचा और केस दर्ज कराया. जिसके बाद कनखल थाना पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, मुख्य आरोपी प्रेमी अभी भी फरार चल रहा है. एसओ नरेश राठौर ने बताया कि पिता दिहाड़ी मजदूरी करता है. उसके तीन बच्चे हैं, पीड़िता सबसे बड़ी बेटी है.

उन्होंने बताया कि आरोपी पेशे से ट्रक चालक है. उसकी ओर से दो बार दुष्कर्म करने की बात सामने आई है. पिता की शिकायत के बाद दुष्कर्म की जानकारी होने के बाद उसका समर्थन करने के आरोप में मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.