रुड़की: लॉकडाउन के बीच रुड़की के मंगलौर में दवाई कंपनी की मनमानी का मामला सामने आया है इस फार्मा कंपनी ने पहले तो अपने कर्मचारियों को बीते दो महीने से वेतन नहीं दिया और अब ये कहकर नौकरी से निकल दिया कि उनके पास पैसे नही हैं. ऐसे में इन कामगारों पर रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है.
रुड़की के लिब्बरहेड़ी स्थित आईजी फार्मा कंपनी के दर्जनों मजदूरों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. जिसके बाद श्रमिकों ने जमकर हंगामा किया. श्रमिकों का आरोप है कि कंपनी ने उन्हें बीते 2 महीने से तनख्वाह नहीं दी है.
पढ़ें: रुड़की: कैबिनट मंत्री ने मोदी किचन का किया निरीक्षण
महिला कर्मियों ने कहा कि उनसे साफ-सफाई जैसे काम भी कराये जाते हैं. महिलाओं का आरोप है कि कंपनी के स्टाफ द्वारा उनके साथ गाली-गलौज भी की जाती है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. वहीं, फैक्ट्री कर्मियों ने कंपनी के मैनेजमेंट के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी है.
इस सम्बंध में आईजी फार्मा कंपनी के डारेक्टर का कहना है कि लॉकडाउन के कारण कर्मयारियों की सैलरी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. उन्होंने बताया कि कर्मयारियों को कुछ पैसे अभी दिये गये है, जबकि पूरी तनख्वाह बाद में दी जाएगी.