हरिद्वार: गर्मियों के सीजन में पहाड़ियों पर आग लगने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज देर शाम हरिद्वार चंडी देवी के जंगलों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. वन विभाग सूचना मिलने के बाद कई टीमों के साथ मौके पर पहुंचा.
चंडी देवी और मनसा देवी की पहाड़ियों पर हर साल गर्मियों में भीषण आग लगती है. इस कारण लाखों रुपए की वन संपदा भी जलकर राख हो जाती है.
पढ़ें- कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद ! मिन्नत का भी असर नहीं
आज देर शाम चंडी देवी की पहाड़ियों पर भीषण आग लग गई, जो दूर-दूर तक फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ.