हरिद्वार: कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते उत्तराखंड 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसका असर साल 2021 में होने वाले हरिद्वार महाकुंभ पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. कुंभ मेला कार्यों के चलते उत्तराखंड सरकार ने यूपी सरकार से गंग नहर को 10 दिन के लिए बंद करने की मांग की थी लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे स्थगित कर दिया गया है.
बता दें, हरिद्वार से कानपुर तक जाने वाली गंग नहर को 2021 कुंभ मेले में होने वाले कार्यों के लिए 22 मार्च से 10 दिन के लिए बंद करना था. लेकिन इस बार कुंभ कार्यों के लिए इसे फिर से बंद किया जा रहा था. इससे पहले अक्टूबर में गंग नहर बंद की अवधि बढ़ाने के लिए उत्तराखंड सिंचाई विभाग का अनुरोध उत्तर प्रदेश शासन ने नहीं माना था, जिस कारण 5 महीने से गंग नहर पर निर्माणाधीन घाटों का काम बंद पड़ा है और अब कोरोना के कारण दोबारा इसे स्थगित कर दिया गया है.
पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने दिए वकीलों के चैंबर बंद करने के आदेश, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या 415 हो गई है और आठ लोगों की जान जा चुकी है. बता दें, कोरोना वायरस से संक्रमित 23 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशभर के कई राज्यों में 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. इसमें दिल्ली, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और बिहार समेत कई राज्य शामिल हैं.