लक्सर: कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों महिला का पर्स छीनकर भागने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से ₹6050 रुपए, एक मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और लूटा हुआ पर्स बरामद किया है.
बता दें लक्सर नगर के ओवर ब्रिज के नीचे अग्रवाल कॉलोनी निवासी बीना शुक्ला पत्नी दिनेश शुक्ला बाजार जा रहीं थीं. तभी पीछे से आ रहे एक बाइक सवार बदमाश ने उनका पर्स लूट लिया. पर्स में 8 हजार रुपए और मोबाइल फोन था.
पढ़ें: उत्तरकाशी में महसूस हुए भूकंप के झटके, 2.5 रही तीव्रता
कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि 20 सितंबर की रात को खेड़ी कला गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान आरोपी बदमाश नितिक निवासी दाबकी को गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से छीना गया मोबाइल, 6050 रुपए और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई.
फर्जी बैनामे पर मुकदमा दर्ज: वहीं, कोतवाली पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से जमीन की रजिस्ट्री कराने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. गांव जसपुर रणजीतपुर निवासी जय सिंह का कहना है कि गांव जसपुर रणजीतपुर में उसकी कृषि भूमि है. भूमि पर वह पिछले 70 साल से काबिज है.
जय सिंह का आरोप है कि छोटेराम निवासी गांव भिक्कमपुर और अभिनव कश्यप वॉर्ड नंबर-10 केशव नगर, अनिल कुमार ग्राम केहड़ा, परवेज आलम निवासी खड़ंजा ने फर्जी कागजात के जरिए 26 अगस्त को 22 बीघा जमीन के दस्तावेज तैयार कर लिए थे और उसकी तहसील में रजिस्ट्री करा ली है. लक्सर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि जय सिंह की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.