ETV Bharat / state

कमरे में मिली पति की लाश, पत्नी बेड पर थी बेहोश, जांच में जुटी पुलिस - हरिद्वार में रहस्यमय मौत

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में घर के अंदर जहां पति की लाश मिली है, तो वहीं पत्नी की बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी. दपंती का 11 दिन की बच्चा बेड पर सो रहा था. पुलिस इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 6:10 PM IST

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में पुलिस को 42 साल के व्यक्ति का शव घर में पड़ा हुआ है. वहीं, मृतक की पत्नी कमरे में बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी, जबकि दंपति का 11 दिन का बच्चा बिस्तर में सो रहा था. पुलिस ने महिला को तत्काल हॉस्पिटल भिजवाया. वहीं, शव को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी.

सीओ सिडकुल बीएस चौहान ने बताया कि गोगा पीर नवोदय नगर इलाके के एक घर में 42 साल के धर्मेंद्र और उनकी पत्नी रहती है. धर्मेंद्र के ससुर आज 29 नवंबर दोपहर को करीब 12 बजे धर्मेंद्र के घर गए तो दरवाजा अंदर से बंद था. उन्होंने दरवाजा काफी खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई.
पढ़ें- दोस्त ने नशे में दी गाली तो उतार दिया मौत के घाट, पहचान छिपाने के लिए पत्थर के कुचला चेहरा

धर्मेंद्र के ससुर ने आस पड़ोस के लोगों से मदद मांगी तो जैसे-तैसे एक व्यक्ति खिड़की तोड़कर अंदर कमरे में घुसा तो धर्मेंद्र और उनकी पत्नी अचेत अवस्था में बिस्तर पर पड़े हुए थे. लोगों ने तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि धर्मेंद्र की मौत हो चुकी है, जबकि उसकी पत्नी की सांसे चल रही थी. जिसके बाद उसे तत्काल एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया.

सीओ बीएस चौहान ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों पति पत्नी ने रोजाना की तरह रात में खाना खाकर सोए थे. हो सकता है खाने में कोई जहरीली चीज गिरी हो या जिससे दोनों के शरीर में जहर फैल गया, जिसके चलते धर्मेंद्र की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. सिडकुल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में पुलिस को 42 साल के व्यक्ति का शव घर में पड़ा हुआ है. वहीं, मृतक की पत्नी कमरे में बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी, जबकि दंपति का 11 दिन का बच्चा बिस्तर में सो रहा था. पुलिस ने महिला को तत्काल हॉस्पिटल भिजवाया. वहीं, शव को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी.

सीओ सिडकुल बीएस चौहान ने बताया कि गोगा पीर नवोदय नगर इलाके के एक घर में 42 साल के धर्मेंद्र और उनकी पत्नी रहती है. धर्मेंद्र के ससुर आज 29 नवंबर दोपहर को करीब 12 बजे धर्मेंद्र के घर गए तो दरवाजा अंदर से बंद था. उन्होंने दरवाजा काफी खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई.
पढ़ें- दोस्त ने नशे में दी गाली तो उतार दिया मौत के घाट, पहचान छिपाने के लिए पत्थर के कुचला चेहरा

धर्मेंद्र के ससुर ने आस पड़ोस के लोगों से मदद मांगी तो जैसे-तैसे एक व्यक्ति खिड़की तोड़कर अंदर कमरे में घुसा तो धर्मेंद्र और उनकी पत्नी अचेत अवस्था में बिस्तर पर पड़े हुए थे. लोगों ने तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि धर्मेंद्र की मौत हो चुकी है, जबकि उसकी पत्नी की सांसे चल रही थी. जिसके बाद उसे तत्काल एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया.

सीओ बीएस चौहान ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों पति पत्नी ने रोजाना की तरह रात में खाना खाकर सोए थे. हो सकता है खाने में कोई जहरीली चीज गिरी हो या जिससे दोनों के शरीर में जहर फैल गया, जिसके चलते धर्मेंद्र की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. सिडकुल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.