ETV Bharat / state

डेंगू को लेकर हरिद्वार के सरकारी अस्पतालों का स्वास्थ्य सचिव ने किया निरीक्षण, मरीजों से जाना हालचाल

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 7:05 PM IST

Health Secretary R Rajesh reached Haridwar उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश ने आज हरिद्वार में जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने डेंगू के लिए किए जा रहे मैनेजमेंट का मुआयना किया. साथ ही मरीजों से बातचीत करके उनसे सुविधाओं को लेकर जानकारी ली.

Etv Bharat
Etv Bharat
सरकारी अस्पतालों का स्वास्थ्य सचिव ने किया निरीक्षण

लक्सर: देवभूमि उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हरिद्वार में भी डेंगू के मामले 165 तक पहुंच गए हैं. ऐसे में स्वास्थ्य सचिव आर राजेश ने जिले के सभी सरकारी अस्पतालों का दौरा किया. इसी बीच उन्होंने मरीजों से मुलाकात करके उनका हाल-चाल जाना.

डेंगू के लिए किए जा रहे मैनेजमेंट का किया मुआयना: स्वास्थ्य सचिव आर राजेश ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार के जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया है. साथ ही सरकार द्वारा जिला अस्पताल में डेंगू के लिए किए जा रहे मैनेजमेंट का भी मुआयना किया. इसी बीच उन्होंने मरीजों से पूछा कि अस्पताल में उनको खाना पौष्टिक और समय पर मिलता है या नहीं. उन्होंने बताया कि मरीज जब अस्पताल में एडमिट हुए थे. तब उनके प्लेटलेट्स काफी कम थी. जिसमें अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ की मेहनत से सुधार देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में डेंगू का कहर, वन दारोगा और पुलिसकर्मी की मौत, कोतवाल भी अस्पताल में भर्ती

उत्तराखंड में 1005 डेंगू के मरीज आए सामने: प्रदेश में अभी तक लगभग 1005 डेंगू के मरीज सामने आए हैं. इसमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि मरने वालों में कुछ मरीज ऐसे भी हैं, जो अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे. डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें इस संबंध में जरूरी निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बढ़ रहे डेंगू के मामले, अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग, ब्लड सेंटर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

सरकारी अस्पतालों का स्वास्थ्य सचिव ने किया निरीक्षण

लक्सर: देवभूमि उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हरिद्वार में भी डेंगू के मामले 165 तक पहुंच गए हैं. ऐसे में स्वास्थ्य सचिव आर राजेश ने जिले के सभी सरकारी अस्पतालों का दौरा किया. इसी बीच उन्होंने मरीजों से मुलाकात करके उनका हाल-चाल जाना.

डेंगू के लिए किए जा रहे मैनेजमेंट का किया मुआयना: स्वास्थ्य सचिव आर राजेश ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार के जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया है. साथ ही सरकार द्वारा जिला अस्पताल में डेंगू के लिए किए जा रहे मैनेजमेंट का भी मुआयना किया. इसी बीच उन्होंने मरीजों से पूछा कि अस्पताल में उनको खाना पौष्टिक और समय पर मिलता है या नहीं. उन्होंने बताया कि मरीज जब अस्पताल में एडमिट हुए थे. तब उनके प्लेटलेट्स काफी कम थी. जिसमें अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ की मेहनत से सुधार देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में डेंगू का कहर, वन दारोगा और पुलिसकर्मी की मौत, कोतवाल भी अस्पताल में भर्ती

उत्तराखंड में 1005 डेंगू के मरीज आए सामने: प्रदेश में अभी तक लगभग 1005 डेंगू के मरीज सामने आए हैं. इसमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि मरने वालों में कुछ मरीज ऐसे भी हैं, जो अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे. डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें इस संबंध में जरूरी निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बढ़ रहे डेंगू के मामले, अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग, ब्लड सेंटर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

Last Updated : Sep 9, 2023, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.