ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस ने बरामद किया चोरी की गाड़ियों का जखीरा, दो गिरफ्तार - Haridwar vehicle theft incident

हरिद्वार में रानीपुर पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी की 10 बाइकों के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वो नशे की लत और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वाहनों की चोरी करते थे.

Haridwar police arrested 2 accused with 10 bik
हरिद्वार में बाइक चोरों का आतंक
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 5:12 PM IST

Updated : Dec 11, 2022, 6:27 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में लंबे समय से वाहन चोरों का आतंक है. वहीं, अब तक की पुलिस जांच में आरोपियों से पूछताछ में एक ही बात सामने आ रही है. आरोपियों का कहना है कि चोरी की वारदात नशे की लत को पूरा करने के लिए करते थे. रानीपुर पुलिस ने ऐसे ही दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने नशे की लत पूरा करने के लिए रानीपुर सहित कई थाना क्षेत्रों से 10 बाइक चोरी की थी. पुलिस ने 10 बाइकों को बरामद कर लिया है.

आरोपियों ने बताया कि नशे की लत के साथ-साथ अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए यह लोग चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे, लेकिन बड़ी बात यह है कि पुलिस यह बताने में नाकाम रही कि इन्होंने बाइक चुराकर किस स्थान पर रखा था.
ये भी पढ़ें: महिला हेल्पलाइन के बाहर विवाहिता से मारपीट और लूट, पुलिस ने किया ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

क्या कहती हैं एस पी क्राइम: एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि 17 नवंबर को वादी अकरम ने कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के पीर बाजार से अपनी बाइक चोरी की होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया. इन टीमों ने पुराने चोरों को भी बुलाकर उनसे गहनता से पूछताछ की. इसी दौरान एक मुखबिर ने सूचना दी गई कि रेगुलेटर पुल सलेमपुर पर दो संदिग्ध घूम रहे हैं. उन लोगों के पास जो वाहन है, उस पर नंबर प्लेट नहीं है.

जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश देकर दोनों संदिग्धों को पकड़ा. पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके पास जो वाहन है, वह चोरी का है. उन्होंने ने यह पीर बाजार से चुराया था. जब पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी के 9 अन्य वाहन के बारे में बताया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया.

दोनों आरोपी लक्सर के रहने वाले हैं. आरोपियों ने बताया कि कुछ माह पहले ही वे सिडकुल आए थे, लेकिन नौकरी नहीं मिलने के कारण वह वाहन चोरी के धंधे में लग गए. इन चोरों ने एक बाइक रानीपुर, दो लक्सर, दो बहादराबाद, दो ज्वालापुर और तीन बाइक बालवाली तिराहे से चुराई थी. पकड़े गए वाहन चोरों के नाम सौरव गुर्जर और सलमान निवासी लक्सर हैं.

हरिद्वार: धर्मनगरी में लंबे समय से वाहन चोरों का आतंक है. वहीं, अब तक की पुलिस जांच में आरोपियों से पूछताछ में एक ही बात सामने आ रही है. आरोपियों का कहना है कि चोरी की वारदात नशे की लत को पूरा करने के लिए करते थे. रानीपुर पुलिस ने ऐसे ही दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने नशे की लत पूरा करने के लिए रानीपुर सहित कई थाना क्षेत्रों से 10 बाइक चोरी की थी. पुलिस ने 10 बाइकों को बरामद कर लिया है.

आरोपियों ने बताया कि नशे की लत के साथ-साथ अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए यह लोग चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे, लेकिन बड़ी बात यह है कि पुलिस यह बताने में नाकाम रही कि इन्होंने बाइक चुराकर किस स्थान पर रखा था.
ये भी पढ़ें: महिला हेल्पलाइन के बाहर विवाहिता से मारपीट और लूट, पुलिस ने किया ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

क्या कहती हैं एस पी क्राइम: एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि 17 नवंबर को वादी अकरम ने कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के पीर बाजार से अपनी बाइक चोरी की होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया. इन टीमों ने पुराने चोरों को भी बुलाकर उनसे गहनता से पूछताछ की. इसी दौरान एक मुखबिर ने सूचना दी गई कि रेगुलेटर पुल सलेमपुर पर दो संदिग्ध घूम रहे हैं. उन लोगों के पास जो वाहन है, उस पर नंबर प्लेट नहीं है.

जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश देकर दोनों संदिग्धों को पकड़ा. पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके पास जो वाहन है, वह चोरी का है. उन्होंने ने यह पीर बाजार से चुराया था. जब पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी के 9 अन्य वाहन के बारे में बताया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया.

दोनों आरोपी लक्सर के रहने वाले हैं. आरोपियों ने बताया कि कुछ माह पहले ही वे सिडकुल आए थे, लेकिन नौकरी नहीं मिलने के कारण वह वाहन चोरी के धंधे में लग गए. इन चोरों ने एक बाइक रानीपुर, दो लक्सर, दो बहादराबाद, दो ज्वालापुर और तीन बाइक बालवाली तिराहे से चुराई थी. पकड़े गए वाहन चोरों के नाम सौरव गुर्जर और सलमान निवासी लक्सर हैं.

Last Updated : Dec 11, 2022, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.