ETV Bharat / state

मोदी सरकार के नौ साल: हरिद्वार सांसद ने किसानों संग निकाली ट्रैक्टर रैली, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा नेता हर लोक सभा क्षेत्र में विशेष संपर्क अभियान चला रहे हैं. इस दौरान केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का बखान किया जा रहा है. वहीं लक्सर पहुंचे हरिद्वार सांसद ने ट्रैक्टर पर बैठ कर किसानों को संबोधित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 6:16 PM IST

हरिद्वार सांसद ने किसानों संग निकाली ट्रैक्टर रैली

लक्सर: भाजपा मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर विशेष जनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी कड़ी में हरिद्वार सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक लक्सर पहुंचे, जहां भाजपा सरकार के 9 पूरे होने व एमएसपी यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर 10 प्रतिशत बढ़ोतरी को लेकर आभार रैली निकाली गई. कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान हरिद्वार सांसद ने ट्रैक्टर पर बैठकर किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

इस मौके पर सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की हितैषी है. उनकी सरकार के राज में किसानों शीर्ष प्राथमिकता दी गई है. कहा कि किसान हमारे लिए सब कुछ है, इसलिए एमएसपी 10.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. यह किसान के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है. वहीं हरिद्वार जिले में किसानों ने इस खुशी को रैली के रूप में मनाया है. उन्होंने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में एक लाख 37 हजार से भी ज्यादा किसान हैं और उनके खाते में 300 करोड़ रुपए पीएम किसान सम्मान निधि के पड़ गए हैं.

Haridwar
हरिद्वार सांसद ने ट्रैक्टर से निकाली रैली
पढ़ें-Love Jihad को लेकर धामी सरकार सख्त, CM ने पुलिस अधिकारियों के साथ की हाईलेवल मीटिंग, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

जिसका लाभ किसानों को मिलेगा. कहा कि सरकार किसानों की हितैषी है और उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है.उत्तराखंड के किसानों के साथ मिलकर वह जल्द ही एक आदर्श उत्तराखंड बनाएंगे और यहां के किसानों की आय को दोगुना करने के लिए लक्ष्य को भी पूरा करेंगे. उन्होंने किसानों से अपील की है कि भाजपा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे और उत्तराखंड को एक समृद्ध और आदर्श उत्तराखंड बनाने में सरकार का सहयोग करें.

हरिद्वार सांसद ने किसानों संग निकाली ट्रैक्टर रैली

लक्सर: भाजपा मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर विशेष जनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी कड़ी में हरिद्वार सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक लक्सर पहुंचे, जहां भाजपा सरकार के 9 पूरे होने व एमएसपी यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर 10 प्रतिशत बढ़ोतरी को लेकर आभार रैली निकाली गई. कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान हरिद्वार सांसद ने ट्रैक्टर पर बैठकर किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

इस मौके पर सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की हितैषी है. उनकी सरकार के राज में किसानों शीर्ष प्राथमिकता दी गई है. कहा कि किसान हमारे लिए सब कुछ है, इसलिए एमएसपी 10.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. यह किसान के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है. वहीं हरिद्वार जिले में किसानों ने इस खुशी को रैली के रूप में मनाया है. उन्होंने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में एक लाख 37 हजार से भी ज्यादा किसान हैं और उनके खाते में 300 करोड़ रुपए पीएम किसान सम्मान निधि के पड़ गए हैं.

Haridwar
हरिद्वार सांसद ने ट्रैक्टर से निकाली रैली
पढ़ें-Love Jihad को लेकर धामी सरकार सख्त, CM ने पुलिस अधिकारियों के साथ की हाईलेवल मीटिंग, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

जिसका लाभ किसानों को मिलेगा. कहा कि सरकार किसानों की हितैषी है और उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है.उत्तराखंड के किसानों के साथ मिलकर वह जल्द ही एक आदर्श उत्तराखंड बनाएंगे और यहां के किसानों की आय को दोगुना करने के लिए लक्ष्य को भी पूरा करेंगे. उन्होंने किसानों से अपील की है कि भाजपा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे और उत्तराखंड को एक समृद्ध और आदर्श उत्तराखंड बनाने में सरकार का सहयोग करें.

Last Updated : Jun 9, 2023, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.