हरिद्वार: लॉकडाउन में गरीब जनता की सेवा से चर्चा में आए अपर कुंभ मेलाधिकारी हरवीर सिंह एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. बुधवार को हरवीर सिंह ने सड़क, चौक चौराहों और रिक्शा चालकों को कंबल बांटे.
हरवीर सिंह अपनी गाड़ी में कंबल भरकर रखते हैं और जहां कही भी ठंड में परेशान लोग उन्हें दिखते हैं, वे उन्हें कंबल देकर उसे राहत पहुंचाते हैं. हरवीर सिंह का कहना है कि वो अपनी तरफ से कुछ नहीं कर रहे हैं, लोग उन्हें कंबल दे जाते हैं और लोगों में ही इन कंबलों को वो बांट देते हैं.
यह भी पढ़ें-बारिश से आलू की खेती करने वाले किसानों का नुकसान
लोगों से जो कंबल उन्हें मिलते हैं वह अपनी गाड़ी में रख लेते हैं, जैसे ही कोई व्यक्ति दिखता है जिसे कंबल की आवश्यकता हो वो उसे कंबल दे देते हैं. उन्होंने कहा कि गरीब असहाय लोगों की मदद करने से उन्हें सुकून मिलता है.