हरिद्वार: डीएम सी. रविशंकर की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (DWSM) की बैठक आयोजित हुई. बैठक में अधिकारियों ने डीएम को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों के आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी दी.
जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर असंतोष जताते हुये कहा कि अभी कई गांवों में आपका काम काफी पीछे है. इस संबंध में आपको दूसरी बार सचेत किया जा रहा है. अगर यही स्थिति रही तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, जिलाधिकारी ने अधिकारियों से इन योजनाओं की डीपीआर के संबंध में विस्तृत चर्चा की. डीएम ने अधिकारियों को फील्ड की वास्तविक स्थितियों को देखते हुये ही डीपीआर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि वे मानकों व प्रक्रियाओं का पालन करते हुये निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में आपसी सहयोग व एकजुट होकर कार्य करें.
ये भी पढ़ें: विकासकार्यों के लिए सीएम ने स्वीकृत किया बजट, लच्छीवाला नेचर पार्क के पुनर्निर्माण को मिली मंजूरी
डीएम ने अधिकारियों से कहा कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आपके पास समय कम है. एक निश्चित समयबद्ध योजना बनाकर आपको लक्ष्य प्राप्त करना है. बैठक में जल संस्थान, जल निगम, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित जल एवं स्वच्छता मिशन से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहें.
वहीं, अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि कुछ गांव ऐसे हैं, जहां सीमित एरिया में ही पाइप लाइन बिछनी है. जो शीघ्र ही बिछा दी जाएंगी. जहां हैंड पंप चालू हालत में नहीं हैं, वहां बोरिंग करके पंप के सहारे छत पर टैंक स्थापित कर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. 100 हैंडपंप का काम एक महीने में पूरा कर सकते हैं. स्कूलों व आंगनबाड़ियों का मूल्यांकन अक्टूबर तक हो जाएगा. नवंबर में हम कार्य शुरू कर देंगे.