ETV Bharat / state

पिरान कलियर मेले को लेकर डीएम ने की बैठक, व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश - piran kaliyar fair

जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने कलेक्ट्रेट भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पिरान कलियर मेले के आयोजन के सम्बन्ध में एक बैठक ली. बैठक में अधिकारियों एवं पिरान कलियर मेले के आयोजकों से पूर्व वर्षों में मेले में आने वाले प्रतिदिन कुल श्रद्धालुओं की संख्या, किन-किन माध्यमों से श्रद्धालु आते हैं, मेले में प्रवेश के लिये पास आदि की क्या व्यवस्था होती थी इस संबंध विस्तृत जानकारी ली.

haridwar
पिरान कलियर मेले की तैयारी को लेकर बैठक.
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 9:19 AM IST

हरिद्वार: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पिरान कलियर मेले के आयोजन के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में जिलाधिकारी ने मेलों और आयोजनों का जिक्र करते हुये कहा कि हमने कोविड की परिस्थितियों को देखते हुये मेलों व आयोजनों जैसे- कांवड़ मेला हो, मौनी अमवस्या हो आदि को प्रतीकात्मक रूप से आयोजित किया. अब देश अथवा प्रदेश धीरे-धीरे अनलॉक की ओर कदम रख रहा है. ऐसे में पिरान कलियर का कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये सफल आयोजन हमारे लिये एक नया अनुभव होगा.

पढ़ें- पिरान कलियर में बड़ी सादगी से हुआ उर्स का आगाज, चादर चढ़ाने का सिलसिला हुआ शुरू

इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि पूर्व वर्षों में मुख्य आयोजन के समय लगभग एक लाख श्रद्धालु प्रतिदिन आते थे. यह मेला लगभग 15 दिन या उससे अधिक लगता है. झूला, घोड़ा गाड़ी आदि के लिये टेण्डर किये जाते हैं. पार्किंग के यहां काफी स्थान है. वहीं, पदाधिकारियों ने बताया कि इस मेले में ज्यादातर जायरीन बाहर से आते हैं.

जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने कोविड-19 का जिक्र करते हुये कहा कि मेले के आयोजन के लिये हमें भारत सरकार द्वारा कोविड-19 हेतु जारी गाइड लाइन का पूरा पालन करना होगा. इतनी बड़ी तादात में आने वाले श्रद्धालुओं का प्रबंधन काफी मुश्किल है, क्योंकि जितनी ज्यादा संख्या में लोग आएंगे, उनके संक्रमित होने की आशंका उतनी ही ज्यादा होगी. ऐसे में सभी को सोशल डिस्टिेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा.

वहीं, मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का वेब पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करनी होगी. रजिस्ट्रेशन के लिये 72 घंटे पूर्व की निगेटिव रिपोर्ट ही मान्य होगी ताकि पोर्टल पर अधिक लोड न पड़े. मेले में प्रत्येक प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था आवश्यक होगी. इसके अतिरिक्त पूरे मेले परिसर में सैनेटाइजिंग की व्यवस्था करनी होगी. जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं पिरान कलियर मेले से जुड़े पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे दो दिन के भीतर मेले के आयोजन के सम्बन्ध में कोविड-19 को दृष्टि में रखते हुये एक विस्तृत योजना तैयार करे.

हरिद्वार: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पिरान कलियर मेले के आयोजन के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में जिलाधिकारी ने मेलों और आयोजनों का जिक्र करते हुये कहा कि हमने कोविड की परिस्थितियों को देखते हुये मेलों व आयोजनों जैसे- कांवड़ मेला हो, मौनी अमवस्या हो आदि को प्रतीकात्मक रूप से आयोजित किया. अब देश अथवा प्रदेश धीरे-धीरे अनलॉक की ओर कदम रख रहा है. ऐसे में पिरान कलियर का कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये सफल आयोजन हमारे लिये एक नया अनुभव होगा.

पढ़ें- पिरान कलियर में बड़ी सादगी से हुआ उर्स का आगाज, चादर चढ़ाने का सिलसिला हुआ शुरू

इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि पूर्व वर्षों में मुख्य आयोजन के समय लगभग एक लाख श्रद्धालु प्रतिदिन आते थे. यह मेला लगभग 15 दिन या उससे अधिक लगता है. झूला, घोड़ा गाड़ी आदि के लिये टेण्डर किये जाते हैं. पार्किंग के यहां काफी स्थान है. वहीं, पदाधिकारियों ने बताया कि इस मेले में ज्यादातर जायरीन बाहर से आते हैं.

जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने कोविड-19 का जिक्र करते हुये कहा कि मेले के आयोजन के लिये हमें भारत सरकार द्वारा कोविड-19 हेतु जारी गाइड लाइन का पूरा पालन करना होगा. इतनी बड़ी तादात में आने वाले श्रद्धालुओं का प्रबंधन काफी मुश्किल है, क्योंकि जितनी ज्यादा संख्या में लोग आएंगे, उनके संक्रमित होने की आशंका उतनी ही ज्यादा होगी. ऐसे में सभी को सोशल डिस्टिेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा.

वहीं, मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का वेब पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करनी होगी. रजिस्ट्रेशन के लिये 72 घंटे पूर्व की निगेटिव रिपोर्ट ही मान्य होगी ताकि पोर्टल पर अधिक लोड न पड़े. मेले में प्रत्येक प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था आवश्यक होगी. इसके अतिरिक्त पूरे मेले परिसर में सैनेटाइजिंग की व्यवस्था करनी होगी. जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं पिरान कलियर मेले से जुड़े पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे दो दिन के भीतर मेले के आयोजन के सम्बन्ध में कोविड-19 को दृष्टि में रखते हुये एक विस्तृत योजना तैयार करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.