हरिद्वार: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय रविवार को हरिद्वार दौरे पर रहे. हरिद्वार पहुंचे किशोर उपाध्याय ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. यही नहीं किशोर उपाध्याय ने भाजपा पर कुंभ मेले में संपन्न होने वाले कार्यों में हो रही देरी को लेकर कड़ी आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार 2010 की तरह कुंभ कार्यों को पूरा नहीं कर पाएगी. साथ ही रुपयों की बंदरबांट इनके द्वारा की जाएगी. बता दें कि हरिद्वार महाकुंभ मेले के निर्माण कार्यों में देरी पर साधु-संतों की नाराजगी के बाद कांग्रेस उत्तराखंड की भाजपा सरकार को घेरने में लगी है.
यह भी पढ़ें: आज का इतिहास : 1967 में भारतीय नौसेना को मिली पहली पनडुब्बी
वहीं प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि उन्हें सरकार की ओर से कुंभ मेले की कोई तैयारी नहीं दिखाई दे रही है. किशोर के अनुसार उन्हें नहीं लगता है कि सरकार इस कुंभ मेले को सही तरीके से सभी सुविधाओं के साथ संपन्न करा पाएगी. इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि 2010 के कुंभ में यूपीए सरकार की ओर से निशंक सरकार को दिया गया रुपया, भाजपा कार्यकर्ताओं की जेब में गया है.