लक्सर: परिवर्तन यात्रा को लेकर कांग्रेस किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने 20 सितंबर को परिवर्तन यात्रा में लोगों के भारी संख्या में पहुंचने का दावा किया. साथ ही कहा कि डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेकेंगे.
पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के जरिए प्रदेश से डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया जा रहा है. इस डबल इंजन की सरकार ने दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों को समझाने के लिए नहीं कोई वार्ता नहीं की. 9 माह से किसानों अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं.
ये भी पढ़ें: खुशखबरीः 7 अक्टूबर से शुरू होगी पिथौरागढ़ से पंतनगर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा
उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार किसानों की फसल का दाम नहीं बढा रही है, न ही इस सरकार ने गन्ने का रेट बढ़ाया है. किसानों द्वारा तीन काले कानूनों को वापस लेने की मांग की जा रही है, जो सरकार वापस लेने को तैयार नहीं है और नहीं एमएसपी की गारंटी देने को तैयार है.
भाजपा सरकार में किसान, मजदूर, नौजवान और व्यापारी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. इस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जिन लोगों ने यह सरकार बनवाई थी, वही इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे. बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.