हरिद्वार: आगामी महाकुंभ की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार जहां कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने सीएम और प्रशासन पर अभी से सवाल खड़े करना शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार की सायं हरकी पैड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने गंगा आरती की साथ ही महाकुंभ की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही हरीश रावत ने प्रदेश सहित पूरे देश में बढ़ती महंगाई को लेकर भी कई सवाल खड़े किए.
हरिद्वार पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि वर्तमान सरकार महाकुंभ को लेकर कई दावे तो कर रही है, मगर अब तक केंद्र से कुंभ को लेकर कोई बजट नहीं पास किया गया है. उन्होंने साल 2010 के कुंभ का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र सरकार अगर आखिरी समय में पैसा देगी तो ज्यादातर पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा जैसा कि हो चुका है. उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र पर निशाना साधते हुए कहा प्रदेश सरकार बड़े दावे कर रही है, लेकन धरातल पर कोई कार्य नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़ें: यहां खुलेगा मत्स्य विभाग का ग्रोथ सेंटर, शिकायतों और सूचना के लिए सिंगल विंडो सिस्टम
वहीं, हरीश रावत ने जहां राज्य सरकार पर कुंभ मेले को लेकर सवालिया निशान खड़े किए हैं, तो वहीं केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर मंहगाई पर लगाम लगाने के बजाए उसे और बढ़ाने का भी आरोप लगाया.