हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार के पेंटागन मॉल के कैप्टन बार में भीषण आग (Fire at Pentagon Mall Captain Bar) लग गई. आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. दमकल विभाग की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
फायर विभाग के अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, जहां घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह अचानक पेंटागन मॉल के बार और रेस्टोरेंट से आग की लपटें उठती देख आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से फैलने लगी जिसके बाद अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.