रुड़की: एक ओर जहां किसानों का गन्ना अभी भी खेतों में ही है. ऐसे में मंगलौर के लिब्बरहेड़ी में उत्तम शुगर मिल को बन्द करने का ऐलान किया गया है. जिसके बाद से किसानों में गुस्सा है. इस फैसले के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शुगर मिल के बाहर हंगामा किया और शुगर मिल को बंद न करने की चेतावनी दी.
इस मामले में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने कहा कि अभी किसानों के गन्ने की फसल काफी तादाद में खेतों में ही खड़ी है. ऐसे में अगर शुगर मिल प्रबंधन मिल को बंद करते हैं तो किसानों को भारी नुकसान हो सकता है.
पढ़े: सूरत से हरिद्वार पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस से 167 यात्री लापता, डीएम बोले- होगा मुकदमा
उन्होंने कहा कि इसलिये जब तक किसानों की पूरी फसल नहीं कट जाती, तब तक शुगर मिल को बंद न किया जाए. यदि शुगर मिल मालिक ऐसा नहीं करते हैं तो भारतीय किसान यूनियन मिल प्रबन्धन के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन भी कर सकता है.