हरिद्वार: हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन का फायदा उठाकर रौब दिखाने वाले एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
आपने फिल्मों में नकली पुलिस वाला बन लोगों को डराते-धमकाते जरूर देखा होगा. हरिद्वार में भी यही नजारा दिखा. लेकिन यहां एक युवक को फर्जी दरोगाई दिखानी भारी पड़ गई.
पढ़ें: लक्सर: चोरी छिपे चल रहे अवैध खनन पर पुलिस की छापेमारी, पांच ट्रैक्टर सीज
हरिद्वार सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक फर्जी दरोगा बन लोगों पर रौब जमाता था. इस युवक के पास से एक वायरलेस हैंडसेट की डमी और एक अपाचे बाइक बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपी शौकिया तौर पर दरोगा की वर्दी पहनकर घूम रहा था.
सीओ सिटी अभय सिंह ने कहा कि बीती रात युवक एसआई की वर्दी पहनकर चौराहों पर घूमता दिखा. शक होने पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उससे पूछताछ की. आरोपी की तरफ से सही जानकारी न दिए जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान 24 वर्षीय ज्ञानेंद्र के रूप में हुई है.