हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में लगातार कच्ची शराब का मिलना जारी है. एक बार फिर आबकारी विभाग ने तीन अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर 2 हजार लीटर लहन नष्ट किया है जबकि 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. इसी के साथ 10 के करीब अवैध शराब बनाने की भट्टियां भी आबकारी विभाग द्वारा नष्ट की गई है. जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सहदेवपुर गांव में नालों के पास तीन अलग-अलग स्थानों पर लगभग 2 हजार लीटर लहन नष्ट किया गया. 20 लीटर कच्ची शराब के साथ 10 के करीब अवैध शराब बनाने वाली भट्टियां भी आबकारी विभाग द्वारा नष्ट किया गया है.
ड्राई एरिया में अभियान चलाएगा आबकारी : जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही आबकारी विभाग हरिद्वार की मर्यादा बनाए रखने के लिए ड्राई एरिया में भी एक विशेष अभियान चलाने जा रहा है. इसके तहत धर्म नगरी में बिक रही अवैध शराब के कारोबार पर जल्द ही विभाग शिकंजा कसेगा. इसके लिए लगातार मीटिंग का दौर जारी है.
आमजन के साथ साझा किया फोन नंबर : जानकारी देते हुए प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि लगातार ड्राई एरिया में शराब बिकने की शिकायतें बहुत अधिक मिल रही है. अब इनका जल्द ही निवारण किया जाएगा. इसके लिए जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने अपना फोन नंबर (9997868925) साझा करते हुए कहा कि यदि किसी को भी ओवर रेटिंग या फिर ड्राई एरिया में शराब बेचे जाने की जानकारी है तो वह इस नंबर पर मुझसे संपर्क कर सकते हैं. सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी.
कच्ची शराब और गांजे के साथ गिरफ्तार : ऋषिकेश में नशा तस्करी में संलिप्त कुमाऊं के चार सौदागरों को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. आरोपियों की कार की तलाशी में पुलिस ने 300 लीटर कच्ची शराब और डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है. तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस और आबकारी एक्ट मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि नैनीताल से कार सवार कुछ लोग कच्ची शराब और गांजे की खेप लेकर ऋषिकेश आ रहे हैं. तत्काल पुलिस ने शहर के नाकों पर वाहन चेकिंग शुरू की. इस बीच श्यामपुर स्थित गढ़ी तिराहे के पास एक स्कॉर्पियो कार सवार लोगों पर शक हुआ. पुलिसकर्मियों ने कार को रोका तो कार में सवार चारों युवक सकपका गए. तलाशी लेने पर कार से कच्ची शराब और गांजा बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपियों की पहचान विक्रम पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी कांधला हेमपुर, रामनगर, गुरबिंद उर्फ सोनू पुत्र भोला निवासी ग्राम तुगड़िया डाम, रामनगर, जयंत कुमार पुत्र मोहन चंद और हर्षदेव पुत्र कृपाल सिंह निवासी गांधीपुरा, काशीपुर, उधमसिंह नगर के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंः धर्म बदलकर युवती की इज्जत से खेलने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने हरियाणा से दबोचा