हरिद्वारः राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में दो हाथियों के आपसी संघर्ष में एक टस्कर हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया. टस्कर हाथी को गंभीर चोटें आने के कारण वो ज्यादा चल फिर नहीं पा रहा है. जिस कारण वो सड़क किनारे ही पेड़ के सहारे घंटों से खड़ा है. इस घटना की सूचना पर राजाजी टाइगर रिजर्व और हरिद्वार वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. साथ ही देहरादून से पशु डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है.
बता दें कि हरिद्वार के किनारे राजाजी टाइगर रिजर्व की बाउंड्री स्थित है. इस बाउंड्री को पार कर हाथी आबादी क्षेत्र में नहीं आ सकते हैं. रविवार सुबह राजाजी टाइगर रिजर्व के अंदर दो टस्कर हाथियों की आपसी भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि एक हाथी इसमें गंभीर रूप से घायल हो गया. हाथी जान बचाकर जंगल के अंदर से भागा. यह हाथी जंगल और शहरी क्षेत्र की बाउंड्री पर आकर रुक गया. बताया जा रहा है कि इस हाथी को काफी ज्यादा चोट लगी है. जिसकी वजह से हाथी चल भी नहीं पा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Kotdwar Elephant Video: ट्रैफिक के बीच हाईवे पर आ धमका हाथी, आगे जो हुआ उसकी नहीं थी उम्मीद
वहीं, इस हाथी को देखने के लिए सड़क पर लोगों की काफी भीड़ लग गई. हाथी के घायल होने की सूचना पर पहुंचे वन प्रभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व के प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके से लोगों को हटाया. इस घटना की जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों और डॉक्टरों को भी दी गई. जिसके बाद देहरादून से डॉक्टरों की एक टीम को हरिद्वार बुला लिया गया है. ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि हाथी को कितनी चोट लगी है और उसे कैसे ठीक किया जा सकता है?
क्या कहते हैं डीएफओः हरिद्वार डीएफओ मयंक शेखर झा ने बताया कि आज सुबह राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र से एक हाथी वन प्रभाग इलाके के पास पहुंचा. जिसे कुछ चोटें भी लगी हुई थी. पशु चिकित्सक को बुलाया गया है, वो भी जल्द पहुंच जाएंगे. जिसके बाद फैसला लिया जाएगा कि क्या करना है? इससे पहले इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि यहां पर किसी भी तरह की भीड़ न लगे. भीड़ को देखकर जानवर काफी घबराता है. यह हाथियों के आपसी संघर्ष का मामला है. जिसकी वजह से हाथी घायल नजर आ रहा है. हाथी का क्या करना है? इसके बारे में चिकित्सक ही बेहतर बता पाएंगे. उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद ही घायल हाथी को ट्रेंकुलाइज किया जाएगा.