हरिद्वार: धर्मनगरी में ड्रग इंस्पेक्टर की अवैध रूप से संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी जारी है. ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने थाना सिडकुल क्षेत्र के ब्रह्मपुरी और रामधाम कॉलोनी, कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में मेडिकल स्टोर्स पर करवाई की. इस दौरान मेडिकल स्टोर्स पर कई खामियां पाई गईं. वहीं खामियों के चलते दो मेडिकल स्टोर्स और एक जन औषधि केंद्र पर रखी दवाइयों को ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के अंतर्गत सील किया गया है.
हरिद्वार में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती का कहना है कि सिडकुल और कनखल थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई है. कई स्टोर संचालकों द्वारा मौके पर लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया है. बार- बार लाइसेंस प्रस्तुत कहने पर भी उनके द्वारा लाइसेंस नहीं दिखाया गया है.
पढ़ें: पौड़ी के आशुतोष ने बिना कोचिंग के JEE मेन परीक्षा में हासिल की सफलता
यह ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के नियमों का उल्लंघन है. आम जनता के साथ खिलवाड़ हो रहा है. मेडिकल स्टोर्स पर नशीली दवाएं बेची जा रही हैं. जिन्हें जब्त किया गया है. वहीं, कनखल थाना क्षेत्र स्थित जन औषधि केंद्र पर भी कई अनियमितता पाई गई. जिस पर जन औषधि केंद्र को बंद कराया गया है. साथ ही दो मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ तहरीर भी दी गई है.