लक्सरः हरिद्वार के लक्सर तहसील परिसर के सभागार में डीएम की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. तहसील दिवस में जिले से संबंधित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. डीएम विनय शंकर ने लोगों की समस्याएं सुनी और शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया.
मंगलवार को हरिद्वार डीएम ने लक्सर तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया. इस दौरान डीएम ने कई लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया. कुछ शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को भेज गया. तहसील दिवस के मौके पर कुल 90 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 11 का निस्तारण मौके पर ही किया गया. जबकि बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा गया. डीएम विनय शंकर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रशासन ही जनता के द्वार पर जाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करे.
वहीं, तहसील दिवस के दौरान कुछ शिकायतकर्ता ऐसे भी थे जो इससे पहले भी कई कैंपों में जा चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है. आज एक बार फिर तहसील दिवस के मौके पर उन्होंने जिलाधिकारी के सामने अपनी शिकायत रखी. हालांकि डीएम ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः CM धामी ने दून नगर निगम का किया औचक निरीक्षण, लोगों से पूछी समस्या
तहसील दिवस पर तहसील पहुंचे एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत से जनसमस्याओं से जुड़े व्यक्तियों ने संपर्क किया. एसएसपी ने शीघ्र संबंधित थानों के प्रभारियों को शीघ्र जन समस्याओं का निस्तारण करने के आदेश दिए.
हरिद्वार तहसील में तहसील दिवस का आयोजनः हर महीने के पहले मंगलवार को आयोजित किए जाने वाले तहसील दिवस का आज हरिद्वार तहसील में आयोजन किया गया. अपना चार्ज संभालने के बाद सबसे पहले तहसील दिवस में हरिद्वार के एसडीएम पूरन सिंह राणा ने जनता की समस्याएं सुनी और अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया. इस दौरान हरिद्वार सीओ सिटी अजय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे.