ETV Bharat / state

खुलासा: चौथा पति निकला हत्यारा, पत्नी के चरित्र पर था शक इसलिए नाड़े से घोंट दिया गला - चौथा पति निकला हत्यारा

Husband Arrest for Wife Murder पत्नी के चरित्र पर शक फिर जंगल ले जाकर उसी के सलवार के नाड़े से घोंट दिया गला...यह खुलासा हरिद्वार ब्लाइंड मर्डर केस में हुआ है. तमाम खाक छानने के बाद पुलिस ने हत्या के मामले में महिला के पति को ही गिरफ्तार किया है. महिला पहले ही तीन शादियां कर चुकी थी. जबकि, आरोपी की वो दूसरी पत्नी थी. जानिए पुलिस ने कैसे सुलाझाया ब्लाइंड मर्डर केस...Haridwar Woman Murder Case

Husband Arrest for Wife Murder Haridwar
पत्नी के हत्या के मामले में पति गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 9, 2023, 6:40 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 8:30 PM IST

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का बयान

हरिद्वारः आखिरकार पुलिस ने रबर फैक्ट्री के सामने जंगल में मिले महिला के शव मामले का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने महिला के पति को ही गिरफ्तार किया है. आरोपी को अपनी पत्नी के चाल और चरित्र पर शक था. उसने कई बार उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं मानी. लिहाजा, आरोपी ने उसे ठिकाने लगाने के लिए खौफनाक साजिश रही. इसी के तहत आरोपी पति लकड़ी लेने के बहाने उसे जंगल ले गया और गला घोंट दिया.

  • गिरते सामाजिक मूल्यों के बीच फिर एक ब्लाइंड मर्डर केस का
    खुलासा करती हरिद्वार पुलिस, चौतरफा सराहना

    मृत महिला को न्याय दिलाने हेतु हरिद्वार पुलिस स्वयं बनी थी वादी

    एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने प्रेसवार्ता में किया खुलासा

    #blind_murder_case_workout pic.twitter.com/5aOlyMP2Gt

    — Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या था मामला? हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बीती 29 सितंबर को हिल बाईपास रोड पर रबर फैक्ट्री के सामने जंगल में करीब 500 मीटर अंदर एक महिला के शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर एक महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला. उसकी शिनाख्त के प्रयास किए गए, लेकिन घटनास्थल पर कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया.

वहीं, महिला की शिनाख्त और घटना के खुलासे के लिए 7 टीमें गठित की गई थी. इस दौरान एक टीम आस पास के सरहदी जिलों में महिला की शिनाख्त के प्रयास में जुटी. जबकि, दूसरी टीम ने स्थानीय लोगों से फोटो पैंप्लेट के माध्यम से अज्ञात शव के संबंध में पूछताछ की. इस दौरान सभी टीमों ने करीब 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले.

Haridwar SSP Pramendra Dobhal
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल

पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए गैर जिलों की खाक छानी. इस दौरान टीम ने करीब 500 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की और 400 से ज्यादा संदिग्ध नंबरों की कॉल डिटेल निकाले. इसके अलावा करीब 200 धर्मशाला और 300 से ज्यादा होटलों में पूछताछ की. एसएसपी डोबाल ने बताया कि कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार मृतका के हुलिए से मिलती-जुलती एक महिला किसी कैमरे में हरकी पैड़ी क्षेत्र में एक पुरुष के साथ नजर आई.
ये भी पढे़ंः अवैध संबंधों के आड़े आ रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर दी खौफनाक मौत

तमाम सुरागों के आधार पुलिस की टीम ने महिला की पहचान की और मुखबिर की सूचना पर आरोपी करन उर्फ सागर को रोड़ी बेलवाला के पास से दबोचा. आरोपी करन ने पूछताछ में बताया कि महिला उसकी दूसरी पत्नी थी. करन से पहले भी वो 3 शादी कर चुकी थी. उसके हर पति से एक-एक बच्चे यानी 4 बच्चे हुए.

हत्या की ये थी वजहः पूछताछ के दौरान आरोपी करन ने बताया कि यह उसकी दूसरी पत्नी थी. जबकि, वो पहले ही तीन शादियां कर चुकी थीं. आरोपी को पत्नी के चाल चलन पर शक था. ऐसे में उसे सुधारने के लिए कई बार समझाया, लेकिन पत्नी के हरकतों से बाज न आने पर आरोपी पति ने उसे मार डालने की योजना बनाई.

इसी के तहत आरोपी करन अपनी पत्नी को जंगल में लकड़ी लेने के बहाने पैदल ही हरकी पैड़ी से इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक जंगल तक ले गया. जहां आरोपी ने पहले अपनी पत्नी का गला दबाया, फिर उसके ही सलवार के नाड़े से उसका गला घोंट दिया. इतना ही नहीं हत्या के वक्त वो चीख न पाए. इसके लिए उसी के कुर्ते से मुंह बांध दिया. जिसके बाद करन ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.

वहीं, पत्नी को मौत के घाट उतारने के आरोपी करन वापस हरकी पैड़ी आ गया. इतना ही नहीं आरोपी करन ने आस पड़ोस के लोगों को पत्नी के चोरी कर भागने की झूठी जानकारी दी और बच्चों समेत घटना वाले दिन ही अपने गांव के लिए निकल गया. किसी को शक न हो, इसलिए आरोपी पति वापस हरिद्वार आ गया, लेकिन अब पकड़ा गया.

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का बयान

हरिद्वारः आखिरकार पुलिस ने रबर फैक्ट्री के सामने जंगल में मिले महिला के शव मामले का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने महिला के पति को ही गिरफ्तार किया है. आरोपी को अपनी पत्नी के चाल और चरित्र पर शक था. उसने कई बार उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं मानी. लिहाजा, आरोपी ने उसे ठिकाने लगाने के लिए खौफनाक साजिश रही. इसी के तहत आरोपी पति लकड़ी लेने के बहाने उसे जंगल ले गया और गला घोंट दिया.

  • गिरते सामाजिक मूल्यों के बीच फिर एक ब्लाइंड मर्डर केस का
    खुलासा करती हरिद्वार पुलिस, चौतरफा सराहना

    मृत महिला को न्याय दिलाने हेतु हरिद्वार पुलिस स्वयं बनी थी वादी

    एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने प्रेसवार्ता में किया खुलासा

    #blind_murder_case_workout pic.twitter.com/5aOlyMP2Gt

    — Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या था मामला? हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बीती 29 सितंबर को हिल बाईपास रोड पर रबर फैक्ट्री के सामने जंगल में करीब 500 मीटर अंदर एक महिला के शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर एक महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला. उसकी शिनाख्त के प्रयास किए गए, लेकिन घटनास्थल पर कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया.

वहीं, महिला की शिनाख्त और घटना के खुलासे के लिए 7 टीमें गठित की गई थी. इस दौरान एक टीम आस पास के सरहदी जिलों में महिला की शिनाख्त के प्रयास में जुटी. जबकि, दूसरी टीम ने स्थानीय लोगों से फोटो पैंप्लेट के माध्यम से अज्ञात शव के संबंध में पूछताछ की. इस दौरान सभी टीमों ने करीब 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले.

Haridwar SSP Pramendra Dobhal
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल

पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए गैर जिलों की खाक छानी. इस दौरान टीम ने करीब 500 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की और 400 से ज्यादा संदिग्ध नंबरों की कॉल डिटेल निकाले. इसके अलावा करीब 200 धर्मशाला और 300 से ज्यादा होटलों में पूछताछ की. एसएसपी डोबाल ने बताया कि कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार मृतका के हुलिए से मिलती-जुलती एक महिला किसी कैमरे में हरकी पैड़ी क्षेत्र में एक पुरुष के साथ नजर आई.
ये भी पढे़ंः अवैध संबंधों के आड़े आ रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर दी खौफनाक मौत

तमाम सुरागों के आधार पुलिस की टीम ने महिला की पहचान की और मुखबिर की सूचना पर आरोपी करन उर्फ सागर को रोड़ी बेलवाला के पास से दबोचा. आरोपी करन ने पूछताछ में बताया कि महिला उसकी दूसरी पत्नी थी. करन से पहले भी वो 3 शादी कर चुकी थी. उसके हर पति से एक-एक बच्चे यानी 4 बच्चे हुए.

हत्या की ये थी वजहः पूछताछ के दौरान आरोपी करन ने बताया कि यह उसकी दूसरी पत्नी थी. जबकि, वो पहले ही तीन शादियां कर चुकी थीं. आरोपी को पत्नी के चाल चलन पर शक था. ऐसे में उसे सुधारने के लिए कई बार समझाया, लेकिन पत्नी के हरकतों से बाज न आने पर आरोपी पति ने उसे मार डालने की योजना बनाई.

इसी के तहत आरोपी करन अपनी पत्नी को जंगल में लकड़ी लेने के बहाने पैदल ही हरकी पैड़ी से इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक जंगल तक ले गया. जहां आरोपी ने पहले अपनी पत्नी का गला दबाया, फिर उसके ही सलवार के नाड़े से उसका गला घोंट दिया. इतना ही नहीं हत्या के वक्त वो चीख न पाए. इसके लिए उसी के कुर्ते से मुंह बांध दिया. जिसके बाद करन ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.

वहीं, पत्नी को मौत के घाट उतारने के आरोपी करन वापस हरकी पैड़ी आ गया. इतना ही नहीं आरोपी करन ने आस पड़ोस के लोगों को पत्नी के चोरी कर भागने की झूठी जानकारी दी और बच्चों समेत घटना वाले दिन ही अपने गांव के लिए निकल गया. किसी को शक न हो, इसलिए आरोपी पति वापस हरिद्वार आ गया, लेकिन अब पकड़ा गया.

Last Updated : Oct 9, 2023, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.