ETV Bharat / state

हरिद्वार में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी, ज्वालापुर में मजदूर की सिर कुचल कर हत्या - Haridwar Jwalapur Kotwali

Haridwar murder case धर्मनगरी हरिद्वार एक के बाद एक हत्याकांड से थर्रा रही है. वहीं ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक मजदूर की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 12, 2023, 1:05 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं. एक के बाद एक घटना के बाद ऐसा लग रहा है, जैसे अपराधियों में पुलिस का खौफ समाप्त हो गया हो.ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, दरअसल बीते दिन से अब तक तीन हत्या के मामले हरिद्वार में सामने आ चुके हैं. वहीं ताजा मामला हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली है, जहां एक मजदूर की सिर कुचल कर हत्या कर दी गई है.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.गौर हो कि बीते दिन हरिद्वार के हर की पैड़ी के पास स्थित हाथी पुल पर कनखल निवासी करण (कन्नू) नाम के युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही युवक की हत्या आपसी रंजिश के चलते हुए थी. वहीं मृतक युवक का भी आपराधिक इतिहास रहा है.
पढ़ें-हरिद्वार के गंगाघाट पर युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

वहीं दूसरी ओर बीते देर रात हरिद्वार के बैरागी कैंप में एक 76 वर्षीय बुजुर्ग अशोक चड्ढा की गला रेट कर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गई.वहीं ज्वालापुर के कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि एक मजदूर जिसकी उम्र करीब 45 साल के करीब है, उसकी सिर कुचलकर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की.मृतक की पहचान मजदूर जयदेव के रूप में हुई है, फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं. एक के बाद एक घटना के बाद ऐसा लग रहा है, जैसे अपराधियों में पुलिस का खौफ समाप्त हो गया हो.ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, दरअसल बीते दिन से अब तक तीन हत्या के मामले हरिद्वार में सामने आ चुके हैं. वहीं ताजा मामला हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली है, जहां एक मजदूर की सिर कुचल कर हत्या कर दी गई है.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.गौर हो कि बीते दिन हरिद्वार के हर की पैड़ी के पास स्थित हाथी पुल पर कनखल निवासी करण (कन्नू) नाम के युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही युवक की हत्या आपसी रंजिश के चलते हुए थी. वहीं मृतक युवक का भी आपराधिक इतिहास रहा है.
पढ़ें-हरिद्वार के गंगाघाट पर युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

वहीं दूसरी ओर बीते देर रात हरिद्वार के बैरागी कैंप में एक 76 वर्षीय बुजुर्ग अशोक चड्ढा की गला रेट कर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गई.वहीं ज्वालापुर के कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि एक मजदूर जिसकी उम्र करीब 45 साल के करीब है, उसकी सिर कुचलकर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की.मृतक की पहचान मजदूर जयदेव के रूप में हुई है, फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.