रुड़की: हरिद्वार के रूड़की में आबकारी विभाग ने छापेमारी करते हुए 80 लीटर कच्ची शराब व 300 किलो लहन नष्ट किया. साथ ही टीम ने शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं. हालांकि आबकारी विभाग को मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला है. जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम तस्करों की पड़ताल में जुट गई है.
गौर हो कि हरिद्वार जनपद में नशा तस्करों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में रुड़की आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव स्थित गंगनहर पटरी से लगे खेतों में कच्ची शराब बनाने के उपकरण, ड्रम, लहन को जब्त किया. वहीं टीम ने मौके से करीब 80 लीटर कच्ची शराब और लगभग 300 किलो लहन भी बरामद किया है.आबकारी टीम ने मौके से मिले लहन और शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया. टीम को मौके पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला है, जिससे साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कच्ची शराब माफिया भनक लगते ही फरार हो गए.
पढ़ें-दो भाई यूट्यूब देखकर बना रहे थे कच्ची शराब, तभी पहुंच गई पुलिस
लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद भी लगातार देखा जा रहा है कि कुछ लोग कच्ची शराब बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. साथ ही बड़ी मात्रा में शराब की सप्लाई अन्य गांव में करते हैं, हालांकि आबकारी विभाग कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ सक्रिय नजर आ रहा है और लगातार सप्लाई करने वाले लोगों और कच्ची शराब बनाने वाले ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.