हरिद्वार: जिले के जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह के कार्यालय में एक बैठक की गई. इस बैठक में भाजपा पदाधिकारिओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. इस दौरान क्षेत्रों को गृहकर भुगतान में 10 साल की छूट दिए जाने पर चर्चा की गई. वहीं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सरकार के इस फैसले का स्वागत कर आभार व्यक्त किया.
भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष तेलूराम प्रधान ने कहा कि सरकार ने गृहकर भुगतान में 10 साल की छूट देकर अपना वादा पूरा किया है. सरकार का ये निर्णय वर्तमान में कोरोना महामारी से जूझ रही जनता के लिए राहत की खबर है. उन्होंने कहा कि CM त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार प्रदेश का चहुमुंखी विकास कर रहे हैं. वहीं, जिला महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के अथक प्रयासों से जगजीतपुर क्षेत्र को नगर निगम में शामिल कर लिया गया है, जिसके बाद वार्डों की जनता को इसका लाभ अवश्य मिलेगा.
ये भी पढ़ें: प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आपस में भिड़े सपा नेता, प्रदेश अध्यक्ष ने कराया शांत
वहीं, पार्षद मनोज प्रालिया ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, क्षेत्र के विधायक आदेश चैहान के नेतृत्व में सभी वार्डों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही समग्र विकास हो रहा है. सरकार के गृहकर में 10 वर्ष की छूट के फैसले का क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा. वहीं, पार्षद नागेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा ही क्षेत्र का विकास कर सकती है. CM त्रिवेंद्र सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में क्षेत्र के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं.