रुड़की: इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन किया गया है. सरकारी और निजी यातायात व्यवस्था भी रोक दी गई है. ऐसे में दूसरे प्रदेशों के लोग उत्तराखंड में फंस कर रह गए है. सड़कों पर छाया सन्नाटा बाहरी लोगों के लिए बड़ी मुसीबत लेकर आया है. इंतजार के बाद लोग अब पैदल ही अपने-अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं.
दरअसल, 21 दिन के लॉकडाउन के बाद उत्तराखंड में बाहरी राज्यों के लोग फंस गए हैं. उनके सामने सबसे बड़ी परेशानी की खाने की है. ऐसे में परेशान लोग देहरादून और हरिद्वार से पैदल चलकर रुड़की तक तो पहुंच गए हैं लेकिन उन्हें अभी अपने घर पहुंचने के लिए एक लम्बा सफर तय करना है. किसी को बुलंदशहर जाना है तो किसी को अलीगढ़. इनके सामने सबसे बड़ी परेशानी खाने-पीने की है. अगर खाना मिल भी रहा है तो महंगे दाम चुकाने पड़ रहे हैं.
यात्रियों ने बताया कि उन्होंने खाना तो नहीं खाया लेकिन पुलिस के लाठी जरूर खानी पड़ी. साथ ही बताया कि वह मजदूरी करने के लिए देहरादून और हरिद्वार में आये थे लेकिन रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान वह फंस गए. उन्होंने सोचा था कि सोमवार को जनता कर्फ्यू खत्म होने पर वह अपने घरों को निकल जाएंगे लेकिन उसी दिन प्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक लॉकडाउन का एलान कर दिया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया. ऐसे में उनके सामने पैदल निकलने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं था.
पढ़ें- कोरोना: जिनके लिए पूरे देश ने बजाई थालियां और तालियां, उन्हें घरों में नहीं घुसने दे रहे मकान मालिक
उन्होंने बताया कि रास्ते में तमान दुकानें और रेस्टोरेंट मिले लेकिन बंद पड़े हैं. जिस वजह से उनको खाने-पीने की चीजें नहीं मिल पा रही हैं. बता दें, 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसके तहत देशभर में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है.