ETV Bharat / state

Haath Se Haath Jodo Abhiyan: प्रभावितों की आवाज उठाने जोशीमठ आएंगे राहुल गांधी, गंगा पूजा से यात्रा शुरू

कांग्रेस नेता राहुल गांधी जल्द ही जोशीमठ के लोगों की आवाज उठाने उत्तराखंड आएंगे. जोशीमठ आकर राहुल गांधी प्रभावितों से मुलाकात कर सरकार से उचित पुनर्वास की मांग करेंगे. यह जानकारी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने दी है. वहीं, हरिद्वार में गंगा पूजा के साथ कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू हुआ. इस दौरान कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड, पेपर लीक, महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरा.

Haath Se Haath Jodo Abhiyan
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 3:57 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 5:57 PM IST

श्रीनगर में तिरंगा रैली.

हरिद्वारः कांग्रेस अब बीजेपी के साथ दो-दो हाथ करने के मूड में नजर आ रही है. कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व जहां राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाल रहा है तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अगुवाई में 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस ने हरिद्वार की हरकी पैड़ी से गंगा पूजा कर इस अभियान की शुरुआत की. उधर, श्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोला बाजार से लेकर श्रीनगर के मुख्य मार्गों पर तिरंगा यात्रा निकाली.

उत्तराखंड कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत हरिद्वार से शुरू हुई. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का पहला फेज श्रीनगर में समाप्त होगा. जिसके बाद कई यात्राएं निकलनी हैं. यह यात्रा भी इसी क्रम में निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि सबके पास एंड्रॉयड फोन और टीवी नहीं है तो कोई अपने काम धंधे में इतना मशगूल है कि उसे भारत जोड़ो यात्रा के विषय में जानकारी ही नहीं है. इसलिए अंतिम व्यक्ति को भी इसकी जानकारी मिल सके, इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. ताकि, लोगों को सच्चाई से रूबरू कराया जा सके.

हरिद्वार में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का आगाज.

जोशीमठ से खुली बीजेपी की कलईः रामचरित मानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर करन माहरा ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य कुछ कहते हैं और अन्य लोग कुछ कहते हैं. जैसे उमा भारती कुछ कहती हैं और बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री कुछ और वर्तमान मुख्यमंत्री कुछ. उन्होंने कहा कि जो लोग धर्म की बात करते हैं, उनकी कलई जोशीमठ से खुल गई है. खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बदरीनाथ से पूर्व विधायक रहे महेंद्र भट्ट काफी देर से जोशीमठ पहुंचते हैं. जिससे उनकी गंभीरता को समझा जा सकता है.

सीएम धामी रोक लगाने की बात कहते रहे, टनल में काम चलता रहा: करन माहरा ने कहा कि उन्होंने जब कांग्रेस के साथियों के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया, तब जाकर उन्होंने जोशीमठ में रात्रि विश्राम किया. मुख्यमंत्री धामी ने एक बयान दिया था कि जोशीमठ में हर प्रकार के निर्माण पर रोक लगा दी गई है. उसके बाद भी एनटीपीसी की टनल में काम लगातार जारी रहा. यह भी मुख्यमंत्री की गंभीरता को दिखाता है.

दरार से कराह रहा हिमालयः उन्होंने कहा कि जोशीमठ को लेकर राहुल गांधी भी काफी चिंतित हैं. विशेषकर पूरे हिमालय को लेकर उन्होंने चिंता जाहिर की है. राहुल गांधी ने जियोलॉजिस्ट से पूरे हिमालय को लेकर चर्चा की है. क्योंकि यह घटना न केवल जोशीमठ में हो रही है, बल्कि कर्णप्रयाग, टिहरी, मसूरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल आदि जगह में भी मकानों पर दरारें देखी जा रही हैं. ऐसा लग रहा है विकास के नाम पर विनाश की लीला चल रही है. उन्होंने कहा कि इसरो की रिपोर्ट को गायब किया गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसी रिपोर्ट का इस्तेमाल जान माल की रक्षा के लिए किया जा सकता है.

लक्सर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब उत्तराखंड में कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाल रही है. आज लक्सर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और पुर्व मुखमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा का शुभारंभ किया. प्रदेश अध्यक्ष करण माहर ने कहा देश को लेकर कांग्रेस की जो चिंता है इसको देखते हुए हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. इसका प्रभाव भी देखने को मिलेगा, क्योंकि आज देश की इकोनॉमी डाउन है. राष्ट्र की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं. गंगा जमुनी तहजीब को खत्म किया जा रहा है. कांग्रेस इसे बचाने के उद्देश्य से इस यात्रा को निकाल रही है. हरीश रावत ने दावा किया कि भारत जोड़ो यात्रा से पूरे देश में कांग्रेस की हवा बह रही है. आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ही विजय का परचम लहराएगी.

श्रीनगर में कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्राः कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप की अगुवाई में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा श्रीनगर पहुंची. इस दौरान कांग्रेसियों ने तिरंगा लेकर एक सुर से केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न नीतियों व खामियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही देशभक्ति के गीत गाते हुए यात्रा को विभिन्न इलाकों में ले गए.
ये भी पढ़ेंः Haath Se Haath Jodo: हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से कांग्रेस को काफी उम्मीदें, सक्रिय दिखे पूर्व मंत्री हरक सिंह

राहुल गांधी आएंगे जोशीमठः कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताव ने कहा कि जल्द भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी प्रभावित लोगों की आवाज उठाने जोशीमठ आएंगे. वे यहां से केंद्र सरकार से जोशीमठ के लोगों के लिए उचित पुनर्वास की मांग करेंगे. साथ ही जन विरोधी परियोजनाओं को बंद करने का भी आह्वान करेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से जोशीमठ के लोग कह रहे थे कि एनटीपीसी की टनल की वजह से लोगों के घरों में दरारें आ रही हैं, लेकिन राज्य और केंद्र सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसकी वजह से आज पूरे इलाके के लोगों को बेघर होना पड़ रहा है.

युवाओं की आवाज को कुचल रही सरकारः धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय कर रही है. प्रदेश में जो भी भर्ती आती है, उससे पहले ही पेपर लीक कर दिया जाता है. जिससे बेरोजगार युवा खुद को छला हुआ महसूस कर रहे हैं. आज युवा रोजगार की मांग को लेकर सड़कों पर हैं, लेकिन युवाओं की आवाज को कुचला जा रहा है. अब कांग्रेस प्रदेश के हर युवा के द्वार पर जाकर सरकार के विरोध में आवाज बुलंद करने की मुहिम छेड़ेगी.

लोकसभा चुनाव में बीजेपी हारेगी पांचों सीटें, अंकिता को नहीं मिला न्यायः उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर भी राज्य सरकार गंभीर नहीं है. मुजरिमों को आज तक सजा नहीं मिल पाई है. जब अंकिता के परिजन पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने को मांग कर रहे हैं तो सरकार क्यों मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने से बच रही है? उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है. इसका खामियाजा बीजेपी सरकार को भुगतना पड़ेगा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी पांचों सीटें हार रही है.
ये भी पढ़ेंः Hath Se Hath Jodo Yatra: CM धामी बोले- कांग्रेस ने हमेशा समझौते ही किए, जवाब में माहरा ने BJP को बताया हत्यारा

श्रीनगर में तिरंगा रैली.

हरिद्वारः कांग्रेस अब बीजेपी के साथ दो-दो हाथ करने के मूड में नजर आ रही है. कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व जहां राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाल रहा है तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अगुवाई में 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस ने हरिद्वार की हरकी पैड़ी से गंगा पूजा कर इस अभियान की शुरुआत की. उधर, श्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोला बाजार से लेकर श्रीनगर के मुख्य मार्गों पर तिरंगा यात्रा निकाली.

उत्तराखंड कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत हरिद्वार से शुरू हुई. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का पहला फेज श्रीनगर में समाप्त होगा. जिसके बाद कई यात्राएं निकलनी हैं. यह यात्रा भी इसी क्रम में निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि सबके पास एंड्रॉयड फोन और टीवी नहीं है तो कोई अपने काम धंधे में इतना मशगूल है कि उसे भारत जोड़ो यात्रा के विषय में जानकारी ही नहीं है. इसलिए अंतिम व्यक्ति को भी इसकी जानकारी मिल सके, इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. ताकि, लोगों को सच्चाई से रूबरू कराया जा सके.

हरिद्वार में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का आगाज.

जोशीमठ से खुली बीजेपी की कलईः रामचरित मानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर करन माहरा ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य कुछ कहते हैं और अन्य लोग कुछ कहते हैं. जैसे उमा भारती कुछ कहती हैं और बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री कुछ और वर्तमान मुख्यमंत्री कुछ. उन्होंने कहा कि जो लोग धर्म की बात करते हैं, उनकी कलई जोशीमठ से खुल गई है. खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बदरीनाथ से पूर्व विधायक रहे महेंद्र भट्ट काफी देर से जोशीमठ पहुंचते हैं. जिससे उनकी गंभीरता को समझा जा सकता है.

सीएम धामी रोक लगाने की बात कहते रहे, टनल में काम चलता रहा: करन माहरा ने कहा कि उन्होंने जब कांग्रेस के साथियों के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया, तब जाकर उन्होंने जोशीमठ में रात्रि विश्राम किया. मुख्यमंत्री धामी ने एक बयान दिया था कि जोशीमठ में हर प्रकार के निर्माण पर रोक लगा दी गई है. उसके बाद भी एनटीपीसी की टनल में काम लगातार जारी रहा. यह भी मुख्यमंत्री की गंभीरता को दिखाता है.

दरार से कराह रहा हिमालयः उन्होंने कहा कि जोशीमठ को लेकर राहुल गांधी भी काफी चिंतित हैं. विशेषकर पूरे हिमालय को लेकर उन्होंने चिंता जाहिर की है. राहुल गांधी ने जियोलॉजिस्ट से पूरे हिमालय को लेकर चर्चा की है. क्योंकि यह घटना न केवल जोशीमठ में हो रही है, बल्कि कर्णप्रयाग, टिहरी, मसूरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल आदि जगह में भी मकानों पर दरारें देखी जा रही हैं. ऐसा लग रहा है विकास के नाम पर विनाश की लीला चल रही है. उन्होंने कहा कि इसरो की रिपोर्ट को गायब किया गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसी रिपोर्ट का इस्तेमाल जान माल की रक्षा के लिए किया जा सकता है.

लक्सर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब उत्तराखंड में कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाल रही है. आज लक्सर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और पुर्व मुखमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा का शुभारंभ किया. प्रदेश अध्यक्ष करण माहर ने कहा देश को लेकर कांग्रेस की जो चिंता है इसको देखते हुए हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. इसका प्रभाव भी देखने को मिलेगा, क्योंकि आज देश की इकोनॉमी डाउन है. राष्ट्र की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं. गंगा जमुनी तहजीब को खत्म किया जा रहा है. कांग्रेस इसे बचाने के उद्देश्य से इस यात्रा को निकाल रही है. हरीश रावत ने दावा किया कि भारत जोड़ो यात्रा से पूरे देश में कांग्रेस की हवा बह रही है. आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ही विजय का परचम लहराएगी.

श्रीनगर में कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्राः कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप की अगुवाई में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा श्रीनगर पहुंची. इस दौरान कांग्रेसियों ने तिरंगा लेकर एक सुर से केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न नीतियों व खामियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही देशभक्ति के गीत गाते हुए यात्रा को विभिन्न इलाकों में ले गए.
ये भी पढ़ेंः Haath Se Haath Jodo: हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से कांग्रेस को काफी उम्मीदें, सक्रिय दिखे पूर्व मंत्री हरक सिंह

राहुल गांधी आएंगे जोशीमठः कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताव ने कहा कि जल्द भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी प्रभावित लोगों की आवाज उठाने जोशीमठ आएंगे. वे यहां से केंद्र सरकार से जोशीमठ के लोगों के लिए उचित पुनर्वास की मांग करेंगे. साथ ही जन विरोधी परियोजनाओं को बंद करने का भी आह्वान करेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से जोशीमठ के लोग कह रहे थे कि एनटीपीसी की टनल की वजह से लोगों के घरों में दरारें आ रही हैं, लेकिन राज्य और केंद्र सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसकी वजह से आज पूरे इलाके के लोगों को बेघर होना पड़ रहा है.

युवाओं की आवाज को कुचल रही सरकारः धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय कर रही है. प्रदेश में जो भी भर्ती आती है, उससे पहले ही पेपर लीक कर दिया जाता है. जिससे बेरोजगार युवा खुद को छला हुआ महसूस कर रहे हैं. आज युवा रोजगार की मांग को लेकर सड़कों पर हैं, लेकिन युवाओं की आवाज को कुचला जा रहा है. अब कांग्रेस प्रदेश के हर युवा के द्वार पर जाकर सरकार के विरोध में आवाज बुलंद करने की मुहिम छेड़ेगी.

लोकसभा चुनाव में बीजेपी हारेगी पांचों सीटें, अंकिता को नहीं मिला न्यायः उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर भी राज्य सरकार गंभीर नहीं है. मुजरिमों को आज तक सजा नहीं मिल पाई है. जब अंकिता के परिजन पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने को मांग कर रहे हैं तो सरकार क्यों मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने से बच रही है? उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है. इसका खामियाजा बीजेपी सरकार को भुगतना पड़ेगा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी पांचों सीटें हार रही है.
ये भी पढ़ेंः Hath Se Hath Jodo Yatra: CM धामी बोले- कांग्रेस ने हमेशा समझौते ही किए, जवाब में माहरा ने BJP को बताया हत्यारा

Last Updated : Jan 27, 2023, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.