रुड़की: हाथरस में हुई घटना के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाना किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भारी पड़ा है. रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने किसान कांग्रेस के खिलाफ और अज्ञात लोगों के खिलाफ रोड जाम और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है.
प्रदर्शन करने वालों में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी, किसान कांग्रेस के हरिद्वार जिला अध्यक्ष सेठ पाल परमार, उपाध्यक्ष सुधीर शांडिल्य, आईटी सेल के सचिव आशीष सैनी, उदय सिंह पुंडीर, विकास त्यागी, सुमित चौधरी, ईशा त्यागी शामिल थे. इनके साथ ही लगभग 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें- ICMR की गाइडलाइन को निजी लैब संचालक दिखा रहे ठेंगा, भेजे जाएंगे नोटिस
गौरतलब है कि बीती एक अक्टूबर की शाम को किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ रुड़की-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाथरस की घटना को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने जाम लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जिससे यातायात बाधित हो गया. जिसकी सूचना किसी ने फोन से पुलिस अधिकारियों को दी. जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया.
पढ़ें- हाथरस मामला: इंडिया गेट के पास धारा 144 लागू, वाल्मीकि मंदिर पहुंचीं प्रियंका
पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मौके से हटाया. पुलिस ने वीडियो और सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को देखने के बाद किसान कांग्रेस के दर्जनों पदाधिकारियों समेत लगभग 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.