हरिद्वार: अपने बयानों और कारनामों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह एक बार सुर्खियों में है. इस बार मामला आखिल भारतीय छात्र परिषद (एबीवीपी) से जुड़ा है. विधायक चैंपियन पर आरोप है कि उन्होंने एबीवीपी के कार्यकर्ता के साथ फोन पर गाली-गलौज की है. इससे जुड़ा एक कथित ऑडियो भी सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, एबीवीपी कार्यकर्ता सचिन चौधरी ने फेसबुक में एक कमेंट किया था, जो विधायक चैंपियन को पंसद नहीं आया. इसी को लेकर उन्होंने सचिन चौधरी को फोन किया. आरोप है कि तभी उन्होंने सचिन चौधरी के साथ गाली-गलौज की.
दरअसल, लक्सर के डिग्री कॉलेज में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने एमए की कक्षा शुरू कराने की मांग को लेकर 18 अक्टूबर को धरना दिया था. उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से आश्वासन मिलने के बाद दो नवंबर को एबीवीपी ने अपना धरना खत्म कर दिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर सभी में श्रेय लेने की होड़ लग गई.
कुछ छात्रों ने सोशल मीडिया टिप्पणी की जो काम सांसद और विधायक नहीं कर पाए उसे उन्होंने कर दिखाया. इसी बात से बौखलाए खानपुर विधायक चैंपियन ने फेसबुक पर टिप्पणी करने वाले एबीवीपी कार्यकर्ता के साथ गाली-गलौज की.
एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन चौधरी के मुताबिक, फेसबुक पर चल रही श्रेय लेने की होड़ मामले को लेकर बुधवार रात को करीब 10 बजे उसे विधायक चैंपियन का उनको फोन आया था. आरोप है कि विधायक चैंपियन ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया.
सचिन चौधरी को आरोप है कि विधायक चैंपियन ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है. इतना ही नहीं, गुरुवार को भी विधायक ने उसे किसी अन्य व्यक्ति से फोन करवाया और कहा कि यदि उसने इस बातचीत के ऑडियो को वायरल किया तो अच्छा नहीं होगा. ईटीवी भारत से बात करते हुए सचिन चौधरी ने कहा कि विधायक चैंपियन उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के काम का श्रेय लेना चाहते हैं.