हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में 2 लोग घायल हो गए. दोनों में से बाइक सवार युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने 108 की मदद से घायल को जिला चिकित्सालय भेजा. जहां से युवक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
बता दें कि कोतवाली रानीपुर की गैस प्लांट चौकी क्षेत्र में रात 9 बजे तेज गति से आ रही एक बाइक की टक्कर साइकिल पर जा रहे युवक से हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल सवार दूर जाकर गिरा, वहीं बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश के चीला शक्ति नहर में डूबी युवती, अंधेरा होने की वजह रोकना पड़ा सर्च अभियान
राहगीरों ने तत्काल दुर्घटना की जानकारी कोतवाली रानीपुर पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे गैस प्लांट चौकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी ने दोनों घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया, लेकिन बाइक सवार की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.
चौकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी ने कहा कि बाइक सवार की पहचान सुनील यादव, निवासी राम धाम कॉलोनी के रूप में हुई है. दुर्घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दे दी गई है. जबकि, साइकिल सवार को मामूली चोट आई है.