हरिद्वार: आज धर्मनगरी हरिद्वार में सभी आश्रमों में सूक्ष्म रूप से गुरु पूर्णिमा मनाई गई. साथ ही लोगों ने अपने घरों में रहकर ही अपने गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया. वहीं अपने गुरु से आशीर्वाद लेने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल हरिद्वार में जगत गुरु आश्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने अपने गुरु जगद्गुरु शंकराचार्य राज राजेश्वरानंद से आशीर्वाद लिया.
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल आज अपने गुरु से आशीर्वाद लेने हरिद्वार पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वैसे तो गुरु का आशीर्वाद सदैव ही बना रहता है, लेकिन आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु से आशीर्वाद लेना विशेष महत्व रखता है. उन्होंने बताया कि हमारे ग्रंथों में भी बताया गया है कि गुरु का स्थान सबसे ऊपर होता है. इसीलिए हमारे जीवन में गुरु की अहम भूमिका है.
यह भी पढ़ें: खटीमा: टेंट हाउस की दुकान में आग लगी, लाखों का सामान जलकर राख
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि गुरु ही हमें सही मार्ग पर चलना सिखाते हैं और सही दिशा-निर्देश देते हैं. इसलिए गुरु का हमेशा ही आदर सत्कार करना चाहिए. वहीं, जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वरानंद ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस बार गुरु पूर्णिमा पर सभी शिष्य अपने-अपने घरों से ही आशीर्वाद प्राप्त करें. घर पर ही रहकर गुरु का ध्यान करते हुए गुरु पूर्णिमा मनाएं.