लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के कुड़ी नेतवाला गांव के एक व्यक्ति ने गांव के कुछ लोगों पर उसकी गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें, कुड़ी नेतवाला गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें बताया है कि उसकी सात महीने की गर्भवती पत्नी के साथ घर के सामने रहने वाले तेजपाल ने मारपीट की. साथ ही रंजिश के चलते उसको जान से मारने का भी प्रयास किया. उसकी ने पत्नी ने किसी तरह अपनी जान बचाई.
पढ़ें- BJP कोर ग्रुप की बैठक से पहले कार्यकर्ताओं को तोहफा, निकायों में मनोनीत किए गए पार्षद
इस मामले में एसआई संजय रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है. जबकि पीड़ित ने दोषियों को गिरफ्तार करने और उसको सुरक्षा देने की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.