ETV Bharat / state

मसूरी में लाठी-डंडों से पीटकर युवक ने की बुजुर्ग की हत्या - murder incident in Mussoorie

मसूरी में 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

murder-of-old-man-by-beating-sticks-in-mussoorie
लाठी-डंडों से पीटकर युवक ने की बुजुर्ग की हत्या
author img

By

Published : May 18, 2020, 3:10 PM IST

मसूरी: इलाके में 26 वर्षीय युवक ने एक 65 साल के वृद्ध की लाठी-डंडों और पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से ही मसूरी के शिव कॉलोनी क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस कोतवाल विद्या भूषण नेगी के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को मसूरी सिविल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा.

लाठी-डंडों से पीटकर युवक ने की बुजुर्ग की हत्या.

कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने बताया कि घटनास्थल के पास से खून से लथपथ हालत में एक युवक को क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी ने पकड़ा. उन्होंने बताया ये युवक घटना को अंजाम देने के बाद पहाड़ से कूदने के बाद घायल हो गया था. फिलहाल युवक को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है. उन्होंने बताया कि देर शाम को बुजुर्ग और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद युवक ने वृद्ध की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी. कोतवाल ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें- उत्तराखंड: न काष्ठ रहा न कलाकार, अंतिम सांसें गिन रही काष्ठकला

बुजुर्ग के बेटे अजय ने बताया कि आरोपी के परिवार ने मिलकर उसके पिता की हत्या की है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर जहां उनके पिता का शव मिला, वहां खून से लथपथ पत्थर डंडे और चूड़ियां भी बरामद हुई हैं. अजय ने बताया कि रविवार को उसके पिता ने एक बकरी बेची थी, जिसके पैसे उनके पास थे. उन्होंने आरोप लगाया है कि पैसों के कारण ही युवक ने उनके पिता की हत्या की है.

पढ़ें- मजदूरों की मौत पर स्पीकर ने जताया दुख, कहा- जो जहां है, वहीं रहे

वहीं, घटना के बाद क्षेत्रीय सभासद नंदलाल ने बताया कि क्षेत्र में हत्या होने से हड़कंप मचा हुआ है. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि क्षेत्र में लगातार गश्त बढ़ाई जाए. अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. सिपाही सुंदर सिंह ने बताया कि वे सोमवार को सुबह क्षेत्र में ड्यूटी पर थे. जैसे ही उन्होंने चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह मौके पर पहुंचे. तभी वहां से एक युवक बड़ी तेजी से दौड़ता हुआ पहाड़ से कूद गया. युवक को मुस्तैदी से पकड़ लिया. पूछताछ में पता लगा कि इस युवक ने ही वृद्ध की हत्या की है.

मसूरी: इलाके में 26 वर्षीय युवक ने एक 65 साल के वृद्ध की लाठी-डंडों और पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से ही मसूरी के शिव कॉलोनी क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस कोतवाल विद्या भूषण नेगी के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को मसूरी सिविल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा.

लाठी-डंडों से पीटकर युवक ने की बुजुर्ग की हत्या.

कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने बताया कि घटनास्थल के पास से खून से लथपथ हालत में एक युवक को क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी ने पकड़ा. उन्होंने बताया ये युवक घटना को अंजाम देने के बाद पहाड़ से कूदने के बाद घायल हो गया था. फिलहाल युवक को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है. उन्होंने बताया कि देर शाम को बुजुर्ग और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद युवक ने वृद्ध की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी. कोतवाल ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें- उत्तराखंड: न काष्ठ रहा न कलाकार, अंतिम सांसें गिन रही काष्ठकला

बुजुर्ग के बेटे अजय ने बताया कि आरोपी के परिवार ने मिलकर उसके पिता की हत्या की है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर जहां उनके पिता का शव मिला, वहां खून से लथपथ पत्थर डंडे और चूड़ियां भी बरामद हुई हैं. अजय ने बताया कि रविवार को उसके पिता ने एक बकरी बेची थी, जिसके पैसे उनके पास थे. उन्होंने आरोप लगाया है कि पैसों के कारण ही युवक ने उनके पिता की हत्या की है.

पढ़ें- मजदूरों की मौत पर स्पीकर ने जताया दुख, कहा- जो जहां है, वहीं रहे

वहीं, घटना के बाद क्षेत्रीय सभासद नंदलाल ने बताया कि क्षेत्र में हत्या होने से हड़कंप मचा हुआ है. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि क्षेत्र में लगातार गश्त बढ़ाई जाए. अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. सिपाही सुंदर सिंह ने बताया कि वे सोमवार को सुबह क्षेत्र में ड्यूटी पर थे. जैसे ही उन्होंने चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह मौके पर पहुंचे. तभी वहां से एक युवक बड़ी तेजी से दौड़ता हुआ पहाड़ से कूद गया. युवक को मुस्तैदी से पकड़ लिया. पूछताछ में पता लगा कि इस युवक ने ही वृद्ध की हत्या की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.