ETV Bharat / state

प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती मामला, शातिर परवेज उर्फ बाबा मेरठ से गिरफ्तार - Parvez from Meerut

Loot in Premchand Aggarwal brother house,Parvez Baba arrested मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी मेरठ से की गई है. गिरफ्त में आये आरोपी का नाम परवेज उर्फ बाबा है. परवेज उर्फ बाबा लूट की घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.

Etv Bharat
प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती मामला
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 7, 2024, 4:49 PM IST

Updated : Jan 7, 2024, 4:58 PM IST

प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती मामला

देहरादून: एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. साल 2022 डोईवाला में प्रेमचंद अग्रवाल के रिशेतदार के घर हुई डकैती में शामिल 2 लाख रुपये के ईनामी मुख्य कुख्यात परवेज डकैत को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया है. साल 2022 से जनपद देहरादून के थाना डोईवाला से डकैती के जघन्य और सनसनीखेज मुकदमे शामिल था. गिरफ्तार आरोपी परवेज उर्फ बाबा एक कुख्यात अपराधी है. जिसके खिलाफ अब तक डकैती, लुट चोरी और हत्या के प्रयास के करीब 2 दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं.

बता दें 15 अक्टूबर 2022 को शीशपाल अग्रवाल निवासी घराट रोड गली थाना डोईवाला देहरादून के घर में दोपहर के समय घर में घुसकर हथियारों के बल पर घर के सदस्यों को कमरे में बन्धक बनाकर जान से मारने की धमकी देते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. जिसमें डकैतों ने घर पर रखी काफी मात्रा में नगदी एवं जेवरात लूट लिये. डकैती की उक्त सूचना के आधार पर थाना डोईवाला पर मुकदमा पंजीकृत किया गया. डकैती में शामिल बदमाशों में से 8 आरोपी महबूब,मुनव्वर,शमीम,तहसीम क्रैशी,रियाज,नावेद, इकबाल,मेहरबान उर्फ बावला और वसीम उर्फ काला को पहले ही पुलिस द्वारा माल (नगदी जेवरात) के गिरफ्तार किया जा चुका था.

पढे़ं- मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई नकदी भी बरामद

डकैती में शामिल 9वां कुख्यात आरोपी नफीस उर्फ सपाटा ने गिरफ्तारी के डर से न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया. नफीस उर्फ सपाटा पुराना कुख्यात अपराधी हैं, जिसके खिलाफ भी दिल्ली,उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्य में लूट, डकैती, चौरी के दर्जनों मुकदमें पंजीकृत हैं. इस घटना का मुख्य आरोपी परवेज उर्फ बाबा को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती था. वह लगातार फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड पुलिस ने कई राज्यों में दबिश दी. परवेज उर्फ बाबा हमेशा डकैती आदि करने के बाद घटना वाले स्थान से अलग अन्य किसी राज्य में अपने पुराने मुकदमे में जमानत तुड़वाकर न्यायालय में आत्मसर्मपण कर देता था. वह मोबाईल फोन भी इस्तेमाल नहीं करता था. जिसके कारण इसको गिरफ्तार करना आसान नहीं था.

पढे़ं- फ्रेंचाइजी लेने के लिए किया गूगल सर्च, खाते से उड़ गये 24 लाख रुपए, मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी की छिपने के संभावित स्थानों की जानकारी करते हुए एसटीएफ की एक टीम इसको गिरफ्तार करने के लिए पिछले 2 महीने से दिल्ली, मुम्बई-महाराष्ट्र, चेन्नई,उत्तर प्रदेश और राजस्थान आदि स्थानों पर डेरा डाले हुयी थी. टीम को जानकारी मिली कि परवेज उर्फ बाबा जयपुर में कहीं रह रहा है. इस सूचना पर टीम ने जयपुर, मुम्बई, चेन्नई, दिल्ली आदि संभावित स्थानों पर दबिश दी. पता चला कि वह इन स्थानों से कुछ दिन पहले ही छोड़कर दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज के नीचे खजूरी खास में परिवार के साथ चला गया है. जहां वह अपना नाम और पहचान बदलकर रह रहा था. इसके बाद पुलिस टीम ने दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के नीचे खजूरी खास में जाकर खोजबीन की गयी. तब वहां परवेज उर्फ बाबा का परिवार वहां रह रहा था. परेवज उर्फ बाबा वहीं नहीं था. इसके बाद टीम ने वेश बदलकर उसके परिवार पर निहाग रखी. इसके बाद जानकारी हुई कि परवेज का पिता आलमगीर अत्यधिक बीमार है. वह मेरठ में घर पर है. वह अपने पिता से मिलने मेरठ जरूर आयेगा. इस पर पुलिस टीम ने मेरठ में इसके घर के आस-पास और अन्य संभावित स्थानों पर डेरा डाला. इसके बाद सूचना मिली कि परेवज अपने पिता से मिलने के लिये मेरठ आ रहा है. तब एसटीएफ ने घर से पहले ही अब्दुलापुर चौराहा जेल रोड मेरठ से परवेज उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर लिया.

पढे़ं- कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने फिर खोला मोर्चा, मदन कौशिक पर लगाये गंभीर आरोप, उमेश कुमार को भी लपेटा

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया आरोपी के खिलाफ उत्तप्रदेश,उत्तराखंड और दिल्ली के अलग-अलग थानों में 2 दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं. गिरफ्तार आरोपी परवेज उर्फ बाबा एक कुख्यात अपराधी है. उसके खिलाफ अब तक डकैती, लूट, चोरी और हत्या के प्रयास के करीब 2 दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं.

प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती मामला

देहरादून: एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. साल 2022 डोईवाला में प्रेमचंद अग्रवाल के रिशेतदार के घर हुई डकैती में शामिल 2 लाख रुपये के ईनामी मुख्य कुख्यात परवेज डकैत को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया है. साल 2022 से जनपद देहरादून के थाना डोईवाला से डकैती के जघन्य और सनसनीखेज मुकदमे शामिल था. गिरफ्तार आरोपी परवेज उर्फ बाबा एक कुख्यात अपराधी है. जिसके खिलाफ अब तक डकैती, लुट चोरी और हत्या के प्रयास के करीब 2 दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं.

बता दें 15 अक्टूबर 2022 को शीशपाल अग्रवाल निवासी घराट रोड गली थाना डोईवाला देहरादून के घर में दोपहर के समय घर में घुसकर हथियारों के बल पर घर के सदस्यों को कमरे में बन्धक बनाकर जान से मारने की धमकी देते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. जिसमें डकैतों ने घर पर रखी काफी मात्रा में नगदी एवं जेवरात लूट लिये. डकैती की उक्त सूचना के आधार पर थाना डोईवाला पर मुकदमा पंजीकृत किया गया. डकैती में शामिल बदमाशों में से 8 आरोपी महबूब,मुनव्वर,शमीम,तहसीम क्रैशी,रियाज,नावेद, इकबाल,मेहरबान उर्फ बावला और वसीम उर्फ काला को पहले ही पुलिस द्वारा माल (नगदी जेवरात) के गिरफ्तार किया जा चुका था.

पढे़ं- मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई नकदी भी बरामद

डकैती में शामिल 9वां कुख्यात आरोपी नफीस उर्फ सपाटा ने गिरफ्तारी के डर से न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया. नफीस उर्फ सपाटा पुराना कुख्यात अपराधी हैं, जिसके खिलाफ भी दिल्ली,उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्य में लूट, डकैती, चौरी के दर्जनों मुकदमें पंजीकृत हैं. इस घटना का मुख्य आरोपी परवेज उर्फ बाबा को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती था. वह लगातार फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड पुलिस ने कई राज्यों में दबिश दी. परवेज उर्फ बाबा हमेशा डकैती आदि करने के बाद घटना वाले स्थान से अलग अन्य किसी राज्य में अपने पुराने मुकदमे में जमानत तुड़वाकर न्यायालय में आत्मसर्मपण कर देता था. वह मोबाईल फोन भी इस्तेमाल नहीं करता था. जिसके कारण इसको गिरफ्तार करना आसान नहीं था.

पढे़ं- फ्रेंचाइजी लेने के लिए किया गूगल सर्च, खाते से उड़ गये 24 लाख रुपए, मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी की छिपने के संभावित स्थानों की जानकारी करते हुए एसटीएफ की एक टीम इसको गिरफ्तार करने के लिए पिछले 2 महीने से दिल्ली, मुम्बई-महाराष्ट्र, चेन्नई,उत्तर प्रदेश और राजस्थान आदि स्थानों पर डेरा डाले हुयी थी. टीम को जानकारी मिली कि परवेज उर्फ बाबा जयपुर में कहीं रह रहा है. इस सूचना पर टीम ने जयपुर, मुम्बई, चेन्नई, दिल्ली आदि संभावित स्थानों पर दबिश दी. पता चला कि वह इन स्थानों से कुछ दिन पहले ही छोड़कर दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज के नीचे खजूरी खास में परिवार के साथ चला गया है. जहां वह अपना नाम और पहचान बदलकर रह रहा था. इसके बाद पुलिस टीम ने दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के नीचे खजूरी खास में जाकर खोजबीन की गयी. तब वहां परवेज उर्फ बाबा का परिवार वहां रह रहा था. परेवज उर्फ बाबा वहीं नहीं था. इसके बाद टीम ने वेश बदलकर उसके परिवार पर निहाग रखी. इसके बाद जानकारी हुई कि परवेज का पिता आलमगीर अत्यधिक बीमार है. वह मेरठ में घर पर है. वह अपने पिता से मिलने मेरठ जरूर आयेगा. इस पर पुलिस टीम ने मेरठ में इसके घर के आस-पास और अन्य संभावित स्थानों पर डेरा डाला. इसके बाद सूचना मिली कि परेवज अपने पिता से मिलने के लिये मेरठ आ रहा है. तब एसटीएफ ने घर से पहले ही अब्दुलापुर चौराहा जेल रोड मेरठ से परवेज उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर लिया.

पढे़ं- कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने फिर खोला मोर्चा, मदन कौशिक पर लगाये गंभीर आरोप, उमेश कुमार को भी लपेटा

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया आरोपी के खिलाफ उत्तप्रदेश,उत्तराखंड और दिल्ली के अलग-अलग थानों में 2 दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं. गिरफ्तार आरोपी परवेज उर्फ बाबा एक कुख्यात अपराधी है. उसके खिलाफ अब तक डकैती, लूट, चोरी और हत्या के प्रयास के करीब 2 दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं.

Last Updated : Jan 7, 2024, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.