ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 4:59 PM IST

उत्तराखंड में जल्द लागू होगा नया फीस एक्ट. सांसद तेजस्वी सूर्या बोले उत्तराखंड में युवा रचेंगे इतिहास. CM धामी ने टिहरी में जनसंवाद कार्यक्रम में सुनीं ग्राम प्रधानों की समस्याएं. ग्रामीणों ने मंत्री हरक सिंह रावत को दिखाए काले झंडे. HC की रोक के बावजूद ऋषिकेश में जारी है बहुमंजिला भवनों का निर्माण. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
  1. ETV भारत से बोले टीम मोदी के जोशीले सांसद तेजस्वी सूर्या, उत्तराखंड में युवा रचेंगे इतिहास
    बीजेपी के युवा और तेज-तर्रार नेता तेजस्वी सूर्या आज उत्तराखंड पहुंचे हैं. उत्तराखंड पहुंचे तेजस्वी सूर्या से ईटीवी भारत ने बात की. विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि इस वक्त उत्तराखंड की कमान युवा हाथों में है. आने वाले विधानसभा चुनाव में भी युवाओं के हाथ में बागडोर होगी. तेजस्वी सूर्या को उम्मीद है कि युवा उत्तराखंड में इतिहास रचेंगे.
  2. CM धामी ने टिहरी में जनसंवाद कार्यक्रम में सुनीं ग्राम प्रधानों की समस्याएं, कही ये बात
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी में आयोजित 'जनसंवाद' आपका सुझाव हमारा संकल्प कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि गांव में आम जनता से सीधे तौर पर जुड़े होते हैं, जिसके फलस्वरूप प्रधानों के सुझाव काफी महत्वपूर्ण होते हैं.
  3. ग्रामीणों ने मंत्री हरक सिंह रावत को दिखाए काले झंडे, आबादी के बीच ट्रेंचिंग ग्राउंड का विरोध
    कोटद्वार में विद्युत स्टेशन का उद्घाटन करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा. ग्रामीणों ने मंत्री हरक सिंह रावत को काले झंडे दिखाए. ग्रामीण आबादी के बीच कंचनपुरी में बन रहे ट्रेंचिंग ग्राउंड का विरोध कर रहे हैं. इस बीच मंत्री हरक सिंह भी ग्रामीणों से बात करने उनके बीच पहुंच गए.
  4. उत्तराखंड में जल्द लागू होगा नया फीस एक्ट, स्कूलों में पढ़ाई जाएगी मातृ भाषा
    उत्तराखंड में नया फीस एक्ट लागू होने जा रहा है. निजी स्कूल भी इसके दायरे में आएंगे. इसी के साथ अब प्रदेश के स्कूलों में प्राथमिक स्तर से क्षेत्रीय भाषा भी पढ़ाई जाएंगी.
  5. HC की रोक के बावजूद ऋषिकेश में जारी है बहुमंजिला भवनों का निर्माण, MDDA पर मिलीभगत का आरोप !
    ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र स्थित पशुलोक विस्थापित कॉलोनी में कोर्ट ने बहुमंजिला इमारतों के निर्माण पर रोक लगाई है. लेकिन उसके बाद भी लगातार बहुमंजिला इमारतों का निर्माण हो रहा है. वर्तमान में दर्जनों बहुमंजिला इमारतों का निर्माण चल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिम्मेदार महकमा कोर्ट के आदेशों का पालन कराने की जगह अपनी दलीलें पेश कर कार्रवाई करने से बच रहा है.
  6. सतपाल महाराज के कार्यालय में गबन के दोनों आरोपी कोर्ट से बरी
    उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के देहरादून स्थित कार्यालय में गबन के आरोपी कर्मचारियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है. देहरादून की एसीजेएम थर्ड निहारिका मित्तल की अदालत ने दोनों आरोपियों को संदेह का लाभ देते 10 साल कोर्ट प्रक्रिया के बाद आखिरकार बरी कर दिया है.
  7. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे का BJP पर हमला, बोले- वादे पूरे करने में विफल रही सरकार
    अविनाश पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को 2017 में प्रदेश की जनता ने भारी बहुमत से जिताया, लेकिन जो वादे उन्होंने प्रदेश की जनता के साथ किए थे उन वादों पर भाजपा सरकार विफल साबित हुई है.
  8. PWD में नियमितीकरण की मांग तेज, संविदा वाले कनिष्ठ अभियंताओं ने निकाली आक्रोश रैली
    उत्तराखंड में लोक निर्माण विभाग में नियमितीकरण की मांग तेज हो गई है. आज देहरादून में नियमितीकरण की मांग को लेकर लोनिवि के संविदा कनिष्ठ अभियंताओं ने आक्रोश रैली निकाली. साथ ही इंजीनियरों ने सचिवालय कूच किया.
  9. क्रिकेटर ऋषभ पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर रुड़की में खुशी की लहर
    क्रिकेटर ऋषभ पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर उनके क्षेत्र रुड़की में खुशी की लहर है. क्षेत्रवासी इसके लिए राज्य सरकार का आभार जता रहे हैं.
  10. कालाढूंगी: जंगल में मिले शव की हुई शिनाख्त, 12 दिनों से लापता था बुजुर्ग
    बीते शाम कालाढूंगी पुलिस को वार्ड नंबर 2 से लगे जंगल में एक शव मिलने की सूचना मिली थी. जंगल में शव पड़ा होने से सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद से ही कालाढूंगी पुलिस ने कॉम्बिंग शुरू कर दी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस को शव तो मिल गया लेकिन शव क्षत विक्षत होने के कारण उसकी शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा था.

  1. ETV भारत से बोले टीम मोदी के जोशीले सांसद तेजस्वी सूर्या, उत्तराखंड में युवा रचेंगे इतिहास
    बीजेपी के युवा और तेज-तर्रार नेता तेजस्वी सूर्या आज उत्तराखंड पहुंचे हैं. उत्तराखंड पहुंचे तेजस्वी सूर्या से ईटीवी भारत ने बात की. विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि इस वक्त उत्तराखंड की कमान युवा हाथों में है. आने वाले विधानसभा चुनाव में भी युवाओं के हाथ में बागडोर होगी. तेजस्वी सूर्या को उम्मीद है कि युवा उत्तराखंड में इतिहास रचेंगे.
  2. CM धामी ने टिहरी में जनसंवाद कार्यक्रम में सुनीं ग्राम प्रधानों की समस्याएं, कही ये बात
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी में आयोजित 'जनसंवाद' आपका सुझाव हमारा संकल्प कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि गांव में आम जनता से सीधे तौर पर जुड़े होते हैं, जिसके फलस्वरूप प्रधानों के सुझाव काफी महत्वपूर्ण होते हैं.
  3. ग्रामीणों ने मंत्री हरक सिंह रावत को दिखाए काले झंडे, आबादी के बीच ट्रेंचिंग ग्राउंड का विरोध
    कोटद्वार में विद्युत स्टेशन का उद्घाटन करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा. ग्रामीणों ने मंत्री हरक सिंह रावत को काले झंडे दिखाए. ग्रामीण आबादी के बीच कंचनपुरी में बन रहे ट्रेंचिंग ग्राउंड का विरोध कर रहे हैं. इस बीच मंत्री हरक सिंह भी ग्रामीणों से बात करने उनके बीच पहुंच गए.
  4. उत्तराखंड में जल्द लागू होगा नया फीस एक्ट, स्कूलों में पढ़ाई जाएगी मातृ भाषा
    उत्तराखंड में नया फीस एक्ट लागू होने जा रहा है. निजी स्कूल भी इसके दायरे में आएंगे. इसी के साथ अब प्रदेश के स्कूलों में प्राथमिक स्तर से क्षेत्रीय भाषा भी पढ़ाई जाएंगी.
  5. HC की रोक के बावजूद ऋषिकेश में जारी है बहुमंजिला भवनों का निर्माण, MDDA पर मिलीभगत का आरोप !
    ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र स्थित पशुलोक विस्थापित कॉलोनी में कोर्ट ने बहुमंजिला इमारतों के निर्माण पर रोक लगाई है. लेकिन उसके बाद भी लगातार बहुमंजिला इमारतों का निर्माण हो रहा है. वर्तमान में दर्जनों बहुमंजिला इमारतों का निर्माण चल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिम्मेदार महकमा कोर्ट के आदेशों का पालन कराने की जगह अपनी दलीलें पेश कर कार्रवाई करने से बच रहा है.
  6. सतपाल महाराज के कार्यालय में गबन के दोनों आरोपी कोर्ट से बरी
    उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के देहरादून स्थित कार्यालय में गबन के आरोपी कर्मचारियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है. देहरादून की एसीजेएम थर्ड निहारिका मित्तल की अदालत ने दोनों आरोपियों को संदेह का लाभ देते 10 साल कोर्ट प्रक्रिया के बाद आखिरकार बरी कर दिया है.
  7. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे का BJP पर हमला, बोले- वादे पूरे करने में विफल रही सरकार
    अविनाश पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को 2017 में प्रदेश की जनता ने भारी बहुमत से जिताया, लेकिन जो वादे उन्होंने प्रदेश की जनता के साथ किए थे उन वादों पर भाजपा सरकार विफल साबित हुई है.
  8. PWD में नियमितीकरण की मांग तेज, संविदा वाले कनिष्ठ अभियंताओं ने निकाली आक्रोश रैली
    उत्तराखंड में लोक निर्माण विभाग में नियमितीकरण की मांग तेज हो गई है. आज देहरादून में नियमितीकरण की मांग को लेकर लोनिवि के संविदा कनिष्ठ अभियंताओं ने आक्रोश रैली निकाली. साथ ही इंजीनियरों ने सचिवालय कूच किया.
  9. क्रिकेटर ऋषभ पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर रुड़की में खुशी की लहर
    क्रिकेटर ऋषभ पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर उनके क्षेत्र रुड़की में खुशी की लहर है. क्षेत्रवासी इसके लिए राज्य सरकार का आभार जता रहे हैं.
  10. कालाढूंगी: जंगल में मिले शव की हुई शिनाख्त, 12 दिनों से लापता था बुजुर्ग
    बीते शाम कालाढूंगी पुलिस को वार्ड नंबर 2 से लगे जंगल में एक शव मिलने की सूचना मिली थी. जंगल में शव पड़ा होने से सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद से ही कालाढूंगी पुलिस ने कॉम्बिंग शुरू कर दी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस को शव तो मिल गया लेकिन शव क्षत विक्षत होने के कारण उसकी शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.