1. उत्तराखंड महिला आरक्षण विधेयक पर राजभवन ने जताई आपत्ति, दोबारा मांगा ड्राफ्ट
उत्तराखंड की महिलाओं को राज्य की सरकारी नौकरियों में 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण दिए जाने वाले महिला आरक्षण विधेयक को विधानसभा में पास किए जाने के बाद राज्यपाल की संस्तुति के लिए राजभवन भेजा गया था. लेकिन राजभवन ने विधेयक सरकार को वापस लौटा दिया है. राजभवन ने क्या कहा, पढ़िए हमारी इस खबर हैं.
2. नए साल पर दिल्ली, यूपी से नैनीताल जाने वाले पर्यटकों के लिए रूट मैप तैयार, देखें
नए साल का जश्न मनाने पहाड़ आ रहे हैं तो पहले आप रूट मैप देख लीजिए. कुमाऊं के काशीपुर, रामनगर और रुद्रपुर, हल्द्वानी रूट पर्यटकों के लिए बंद रखे गए हैं. इसके एवज में पर्यटक बाजपुर से कालाढूंगी होते हुए गंतव्य स्थान को जाएंगे. वहीं पुलभट्टा से आने वाले पर्यटकों को किच्छा, लालकुआं होते हुए नैनीताल को जाना होगा.
3. उत्तराखंड में खत्म हो गयी कोविशील्ड वैक्सीन, कैसे लगेगा बूस्टर डोज
दुनिया में बढ़ते कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड में कोविशील्ड वैक्सीन खत्म हो गई है. कोवैक्सीन की डोज भी बहुत कम बची है. ऐसे में अब लोगों को बूस्टर डोज लगवाने में दिक्कत आने वाली है. हालांकि, उत्तराखंड सरकार ने केंद्र से वैक्सीन की 3 लाख डोज उपलब्ध कराने की डिमांड की है.
4. उत्तराखंड में कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड, दिन में जलानी पड़ रही गाड़ियों की हेडलाइट
उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ी इलाकों में तापमान बहुत गिर चुका है. मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ कोहरे ने जीना मुश्किल कर दिया है. हालात ये हैं कि हरिद्वार जैसे मैदानी इलाकों में वाहनों को दिन में भी हेडलाइट जला कर चलना पड़ रहा है.
5. STF ने ऋषिकेश CSC से सैकड़ों फर्जी आधार व वोटर कार्ड किए बरामद, तीन गिरफ्तार
देहरादून एसटीएफ ने ऋषिकेश सीएससी से फर्जी आधार व वोटर कार्ड बनाने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. सेंटर से काफी संख्या में फर्जी आधार, वोटर कार्ड बरामद किये हैं. तीनों आरोपी नेपाल मूल के लोगों का उत्तराखंड का आधार कार्ड बनाया करते थे.
6. हल्द्वानी: MBPG कॉलेज की अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया का विजय जुलूस पुलिस ने रोका
प्रदेश में 24 दिसंबर को हुए छात्र संघ चुनाव में एमबीपीजी महाविद्यालय हल्द्वानी में रश्मी लमगड़िया छात्र संघ अध्यक्ष बनी हैं. सोमवार को पुलिस ने रश्मी लमगड़िया के विजय जुलूस को निकलने से पहले ही रोक दिया. इस पर छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारियों ने प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
7. सस्ती बिजली आपूर्ति पर सरकार फेल, जनता की जेब पर बोझ पड़ना कन्फर्म !
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने बिजली की दरें 16.95 प्रतिशत बढ़ाए जाने का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा है. यूपीसीएल को नियामक आयोग की तरफ से 6.5% सरचार्ज बढ़ोत्तरी की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है. इस साल बिजली की दरों में 3 बार बढ़ोत्तरी की गई है.
8. हर की पैड़ी चौकी प्रभारी करेंगे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच
अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र पुरी के खिलाफ दर्ज मामला अब जांच की परिधि में पहुंच गया है. मामले की जांच हर की पैड़ी चौकी प्रभारी मुकेश थलेड़ी करेंगे. सामाजिक कार्यकर्ता जेपी बडोनी ने रविंद्र पुरी पर चंदे के पैसे का गबन करने का आरोप लगाया है. जांच अगले साल जनवरी माह से शुरू होने के आसार हैं.
9. मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल: सीएम धामी ने साइकिल रैली का किया शुभारंभ
मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल की धूम है. सोमवार रात उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध जागर गायिका बसंती बिष्ट ने जागरों से मोहित किया. बसंती के साथ लखविंदर वडाली ने भी सुरों से शाम सजाई. आज सुबह सीएम धामी ने मसूरी विंटर कार्निवाल साइकिल रैली की शुरुआत की. सीएम ने इस दौरान खुद साइकिल चलाई.
10. चमोली: गैरसैंण मार्ग पर 200 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, चालक की मौत
चमोली जनपद में गैरसैंण मार्ग एक वाहन हादसे का शिकार हो गया. अनियंत्रित वाहन के गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शव को खाई से निकालकर पुलिस को सौंप दिया है. मृतक का नाम संजय सिंह रावत बताया जा रहा है.