1- बजट को CM धामी ने बताया उम्मीदों से भरा, विपक्ष को जवाब नहीं दे सके सतपाल महाराज
विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष ने गैरसैंण में सत्र ना कराने को लेकर सरकार को घेरा. जबकि सदन में जाने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बजट को उम्मीदों से भरा बताया. उधर विपक्ष के सवालों का जवाब कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज नहीं दे सके.
2- उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, गैरसैंण के मुद्दे पर कांग्रेस का धरना, कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित
बजट सत्र गैरसैंण में ना करने को लेकर विपक्ष मुखर है. वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा चुनाव के दौरान भी और अब सरकार बनने के बाद भी लगातार गैरसैंण की अनदेखी करके जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. सदन की कार्यवाही फिलहाल दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित की गयी है.
3- उत्तराखंड STF ने सोनीपत से साइबर अपराधी को दबोचा, KBC के नाम पर ठगे थे ₹31 लाख
उत्तराखंड एसटीएफ ने हरियाणा के सोनीपत से साइबर अपराधी अनुज कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी अनुज कुमार ने देहरादून के राजेंद्र कुमार से कौन बनेगा करोड़पति लॉटरी के नाम पर 31 लाख रुपए की ठगी की थी. बताया जा रहा है कि गिरोह के अन्य सदस्य बिहार में हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड एसटीएफ बिहार के लिए रवाना हो रही है.
4- कालाढूंगी नगर पंचायत उपचुनाव में नसीम जहां की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी नगमा को हराया
कालाढूंगी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 से नसीम जहां जीत गईं हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी नगमा को 180 मतों से हराया. चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद नसीम ने लोगों की सेवा को प्राथमिकता बताया.
5- रामनगर नगर पालिका उपचुनाव में मात्र एक वोट से जीती परवीन जहां, चंद्रा देवी हारी
रामनगर नगरपालिका के वार्ड नंबर 16 के उपचुनाव में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. यहां प्रत्याशी परवीन जहां मात्र एक वोट से जीती हैं. उन्होंने चंद्रा देवी को हराया है.
6- कैंची धाम स्थापना दिवसः मेले को लेकर उत्साह, पहुंचेंगे डेढ़ लाख से ज्यादा भक्त
हर साल 15 जून को बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाता है. इस दिन देश विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. स्थापना दिवस के लिए मंदिर प्रबंधन के साथ ही प्रशासन भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. पिछले 2 साल से कोरोना के चलते कैंची धाम में कोई कार्यक्रम नहीं हुआ है. इसीलिए उम्मीद की जा रही है कि कैंची धाम स्थापना दिवस पर डेढ़ लाख श्रद्धालु पहुंचे सकते हैं.
7- गढ़वाली फीचर फिल्म 'खैरी का दिन' को मिल रहा दर्शकों का प्यार, सरकारी रवैये से नाराज कलाकार
उत्तराखंड सरकार पहाड़ की संस्कृति को बढ़ावा देने और प्रचार प्रसार की बात को करती है, लेकिन जब गढ़वाली या कुमाऊंनी में कोई फिल्म रिलीज होती है तो उस पर दिलचस्पी कम ही लेती है. ये आरोप गढ़वाली फीचर फिल्म खैरी का दिन के निर्माताओं ने लगाया है.
8- उत्तराखंड में ट्राउट फिश की फार्मिंग 700 टन करने का लक्ष्य, शहरों में बंपर डिमांड
उत्तराखंड में ट्राउट फिश की फार्मिंग को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. मत्स्य विभाग ने 7 जनपदों में ट्राउट फिश की फार्मिंग 700 टन करने का लक्ष्य रखा है. वहीं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत इस ट्राउट फिश से गांव के ग्रामीणों का रोजगार दोगुना करना चाहते हैं.
9- रुड़कीः विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति के दूसरी महिला से थे अवैध संबंध
रुड़की के ढिलमजरा गांव की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि दामाद के दूसरी महिला से अवैध संबंध हैं. इसकी भनक बेटी को लग गई थी. इस कारण दोनों के बीच तकरार होने लगी थी.
10- हल्द्वानी में 15 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पौड़ी में भी नशे के सौदागर अरेस्ट
टीपी नगर पुलिस और एसओजी टीम ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 149 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. बरामद स्मैक की कीमत करीब ₹15 लाख के आसपास बताई जा रही है. उधर पौड़ी में भी नशे के सौदागर गिरफ्तार किए गए हैं.