1. सावधान: नैनीताल में मास्क है जरूरी, नहीं पहनने पर ₹1000 लगेगा जुर्माना
नैनीताल घूमने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. अगर आपने नैनीताल में मास्क नहीं पहना तो आप पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 500 रुपए जुर्माना चुकाना पड़ेगा. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है.
2. मदद चाहिए: तीन मई को टिहरी में है यशपाल की शादी, दो दिन से दुबई एयरपोर्ट पर फंसा है दूल्हा
टिहरी का एक युवक दुबई से स्वदेश वापस नहीं लौट पा रहा है. यशपाल नाम के इस युवक की 3 मई को शादी है. उन्होंने 26 अप्रैल को भारत आने का टिकट कराया था. लेकिन यशपाल को दुबई एयरपोर्ट पर रोक दिया गया. अगले दिन का टिकट कराया तो फिर वही कहानी दोहराई गई है.
3. उत्तराखंड में जल्द लागू होगा सख्त भू कानून, हिमाचल ही होगा रोल मॉडल!
उत्तराखंड में नए भू कानून को लेकर जल्द असमंजस खत्म हो जाएगा. दरअसल, राज्य सरकार जिस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर भू कानून का फैसला करेगी, वो कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी. हालांकि इससे पहले यह तो तय हो गया है कि समिति भू कानून में कुछ सख्त नियमों की सिफारिश करने जा रही है.
4. गढ़वाल विवि में पीजी कोर्स में एडमिशन की तैयारी शुरू, जानें नियम
गढ़वाल केंद्रीय विवि ने पीजी कोर्स में एडमिशन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार पीजी के लिए छात्रों को सीयूईटी टेस्ट पास करने के बाद ही एडमिशन मिलेगा. इस बार 65 विषयों में पीजी कोर्स के लिए छात्र टेस्ट देंगे.
5. IMPACT: अलकनंदा नदी में कूड़ा डालने पर कार्रवाई, गौचर नगरपालिका के अधिकारी पर FIR दर्ज
अलकनंदा नदी में कूड़ा डालने को लेकर गौचर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी पर एफआईआर दर्ज की गयी है. मामले में राजस्व विभाग व लोनिवि ने संयुक्त रूप से अलकनंदा नदी का निरीक्षण किया था. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
6. हल्द्वानी पुलिस ने नशा कारोबार का किया भंडाफोड़, 1125 इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी पुलिस और एसओजी टीम ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत 2 आरोपियों को 1125 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लंबे समय से वो नशे का कारोबार कर रहे हैं. वहीं, डीआईजी कुमाऊं और एसएसपी ने मामले में खुलासा करने वाली टीम को ₹15,000 का इनाम दिया है.
7. यतीश्वरानंद चुनाव हारे फिर भी आश्रम में 'उत्सव', मदन कौशिक जीतकर भी हैं 'तन्हा'
इन दिनों उत्तराखंड के सीएम धामी की अपने हारे विधायकों स्वामी यतीश्वरानंद और संजय गुप्ता से दोस्ती की चर्चा हर तरफ है. इससे भी ज्यादा चर्चा स्वामी यतीश्वरानंद के आश्रम में लग रही फरियादियों की भीड़ और अफसरों के जमावड़े की है. कहा जा रहा है कि स्वामी यतीश्वरानंद चुनाव हारकर भी जीते हैं. वहीं जीतकर भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के यहां सन्नाटा है.
8. मुंबई बिल्डर हत्या मामला: मुंबई क्राइम ब्रांच ने हरिद्वार से चौथे आरोपी को दबोचा
मुंबई क्राइम ब्रांच ने हरिद्वार एसओजी की मदद से मुंबई बिल्डर के हत्या मामले में चौथे आरोपी को ज्वालापुर से धर दबोचा. मामले में 4 अभियुक्तों में से क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक को वाराणसी में एनकाउंटर के दौरान मार गिराया था.
9. पौड़ी: पेयजल स्रोत में सीवर की गंदगी डालने पर भड़के ग्रामीण, पालिकाध्यक्ष और कोतवाल से की शिकायत
पौड़ी जिले के चंदोला रांई में पेयजल स्रोत में सीवर की गंदगी डाले जाने पर ग्रामीण भड़के हुए हैं. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पालिकाध्यक्ष और कोतवाली में भी की है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
10. मसूरी के जंगल में लगी भीषण आग, फायर सर्विस ने कड़ी मशक्कत से बुझाई वनाग्नि
मसूरी के जंगल में भीषण आग लग गई. बार्लोगंज जेपी बैंड नाभा पैलेस के जंगल में ये आग लगी. फायर सर्विस ने आग बुझाई है. आग बुझाने में फायर सर्विस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.