- उत्तराखंड को नई सौगात, इंटरनेशनल लेवल का बनेगा दून रेलवे स्टेशन
केंद्रीय रेल मंत्रालय लगातार उत्तराखंड को नई सौगात दे रहा है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के बाद अब देहरादून स्टेशन की सूरत भी बदलने वाली है. दून रेलवे स्टेशन को अब इंटरनेशनल लेवल का बनाने की तैयारी शुरू हो गई है.
- देहरादून: शहरी विकास मंत्री और शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में हुई कैबिनेट उपसमिति की बैठक
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की मौजूदगी में कैबिनेट उपसमिति की बैठक हुई. जिसमें राज्य में मौजूद वर्ग-4 की भूमि के अवैध कब्जाधारकों और वर्ग-3 की भूमि के पट्टेदारों या फिर कब्जाधारकों को भूमिधारी का अधिकार दिये जाने के संबध में चर्चा हुई. इस मामले को कैबिनेट में लाने की तैयारी की जा रही है.
- यातायात बाधित होने से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे लोगों के लिए बना सिरदर्द
ऑल वेदर रोड परियोजना के कार्य से ऋषिकेश से लेकर फरासु तक बदरीनाथ मार्ग संवेदनशील बना हुआ है. यहां कई स्थानों पर आवाजाही खतरनाक हो गयी है. सड़क चौड़ीकरण में लगे मजदूरों की जान पर भी हमेशा खतरा बना रहता है. आवाजाही कर रहे वाहनों पर ही कई बार पत्थर भी गिर चुके हैं.
- देहरादून: कोरोनाकाल में पानी हुआ महंगा, उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा भार
कोरोना संकट काल में पहले ही आम जनमानस आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा हैं. वहीं अब उत्तराखंड जल संस्थान ने पानी के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. जिससे अब लोगों की जेब पर इसका असर पड़ना लाजिमी है.
- देहरादून: महिला प्रौद्योगिकी संस्थान में मेरिट के आधार पर होंगे एडमिशन
कोरोना संकट के इस दौर में जहां हर प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों पर असर पड़ा है. वहीं तकनीकी शिक्षण संस्थानों में होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के न होने से एडमिशन नहीं हो पाया है. इसी बीच वुमन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी देहरादून ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को मेरिट के आधार पर प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है.
- विकासनगर: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा सेब से लदा वाहन, दो घायल
हरिपुर-त्यूणी मोटर मार्ग पर सेब से लदा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. हादसे में वाहन चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को सीएचसी विकासनगर में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.
- रामनगर: जहरीले कीड़े के काटने से लड़की की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
दिनेशपुर गांव में एक लड़की (15) को जहरीले कीड़े ने काट लिया. हालत बिगड़ने पर परिजन और स्थानीय लोग लड़की को नजदीकी एक डॉक्टर के पास ले गए. जहां इलाज के दौरान बच्ची की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद परिजन लड़की को रामनगर हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, परिजनों ने डॉक्टर पर लड़की को गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया है.
- कोटद्वार: GMVN के गेस्ट हाउस के बहुरेंगे दिन, पर्यटन को लगेंगे पंख
पौड़ी जिले के कोटद्वार स्थित कण्वाश्रम में बने गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस के अच्छे दिन आने वाले हैं. वहीं गेस्ट हाउस को लग्जरी गेस्ट हाउस बनाने का काम शुरू कर दिया है. इस कार्य के लिए वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने जिला योजना से 2 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं. नया भवन बनने के बाद गढ़वाल मंडल विकास निगम की आय बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है.
- दृष्टिहीनों की 'ज्योति' बनीं कांता दादी, पति की मौत के बाद लिया संकल्प
आधुनिक दौर में भले ही लोग ऐशो-आराम का जीवन जीने में विश्वास रखते हो, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों की जिंदगी को संवारने के लिए जीवन खपा देते हैं. उनका सेवाभाव का कार्य दूसरों को लिए नजीर बन जाता है. ऐसे ही मानवता की मिसाल हैं हल्द्वानी निवासी 82 वर्षीय कांता विनायक दृष्टिहीनों को ज्योति देने का काम कर रही हैं. कांता अभी तक 74 दृष्टिहीनों का जीवन रोशन कर चुकी हैं.
- अष्टमी पर मायके आईं मां नंदा-सुनंदा, नैना देवी मंदिर में की गई प्राण प्रतिष्ठा
कुमाऊं की कुलदेवी मां नंदा-सुनंदा धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज अष्टमी के दिन अपने मायके धरती पर पधारी हैं. आज माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही विधिवत रूप से अब मां नंदा सुनंदा महोत्सव का आगाज हो गया है. परंपरा के तहत एकादशी यानी 28 अगस्त को कुलदेवी मां नंदा-सुनंदा अपने ससुराल लौट जाएंगी.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के बाद अब देहरादून स्टेशन की सूरत भी बदलने वाली है. दून रेलवे स्टेशन को अब इंटरनेशनल लेवल का बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. वहीं, कोरोना काल में उत्तराखंड जल संस्थान ने पानी की दरों में बढ़ोतरी कर उपभोक्ताओं को झटका दिया है. जिससे लोगों को पानी का ज्यादा बिल चुकाना पड़ेगा.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
- उत्तराखंड को नई सौगात, इंटरनेशनल लेवल का बनेगा दून रेलवे स्टेशन
केंद्रीय रेल मंत्रालय लगातार उत्तराखंड को नई सौगात दे रहा है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के बाद अब देहरादून स्टेशन की सूरत भी बदलने वाली है. दून रेलवे स्टेशन को अब इंटरनेशनल लेवल का बनाने की तैयारी शुरू हो गई है.
- देहरादून: शहरी विकास मंत्री और शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में हुई कैबिनेट उपसमिति की बैठक
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की मौजूदगी में कैबिनेट उपसमिति की बैठक हुई. जिसमें राज्य में मौजूद वर्ग-4 की भूमि के अवैध कब्जाधारकों और वर्ग-3 की भूमि के पट्टेदारों या फिर कब्जाधारकों को भूमिधारी का अधिकार दिये जाने के संबध में चर्चा हुई. इस मामले को कैबिनेट में लाने की तैयारी की जा रही है.
- यातायात बाधित होने से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे लोगों के लिए बना सिरदर्द
ऑल वेदर रोड परियोजना के कार्य से ऋषिकेश से लेकर फरासु तक बदरीनाथ मार्ग संवेदनशील बना हुआ है. यहां कई स्थानों पर आवाजाही खतरनाक हो गयी है. सड़क चौड़ीकरण में लगे मजदूरों की जान पर भी हमेशा खतरा बना रहता है. आवाजाही कर रहे वाहनों पर ही कई बार पत्थर भी गिर चुके हैं.
- देहरादून: कोरोनाकाल में पानी हुआ महंगा, उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा भार
कोरोना संकट काल में पहले ही आम जनमानस आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा हैं. वहीं अब उत्तराखंड जल संस्थान ने पानी के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. जिससे अब लोगों की जेब पर इसका असर पड़ना लाजिमी है.
- देहरादून: महिला प्रौद्योगिकी संस्थान में मेरिट के आधार पर होंगे एडमिशन
कोरोना संकट के इस दौर में जहां हर प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों पर असर पड़ा है. वहीं तकनीकी शिक्षण संस्थानों में होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के न होने से एडमिशन नहीं हो पाया है. इसी बीच वुमन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी देहरादून ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को मेरिट के आधार पर प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है.
- विकासनगर: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा सेब से लदा वाहन, दो घायल
हरिपुर-त्यूणी मोटर मार्ग पर सेब से लदा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. हादसे में वाहन चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को सीएचसी विकासनगर में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.
- रामनगर: जहरीले कीड़े के काटने से लड़की की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
दिनेशपुर गांव में एक लड़की (15) को जहरीले कीड़े ने काट लिया. हालत बिगड़ने पर परिजन और स्थानीय लोग लड़की को नजदीकी एक डॉक्टर के पास ले गए. जहां इलाज के दौरान बच्ची की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद परिजन लड़की को रामनगर हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, परिजनों ने डॉक्टर पर लड़की को गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया है.
- कोटद्वार: GMVN के गेस्ट हाउस के बहुरेंगे दिन, पर्यटन को लगेंगे पंख
पौड़ी जिले के कोटद्वार स्थित कण्वाश्रम में बने गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस के अच्छे दिन आने वाले हैं. वहीं गेस्ट हाउस को लग्जरी गेस्ट हाउस बनाने का काम शुरू कर दिया है. इस कार्य के लिए वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने जिला योजना से 2 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं. नया भवन बनने के बाद गढ़वाल मंडल विकास निगम की आय बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है.
- दृष्टिहीनों की 'ज्योति' बनीं कांता दादी, पति की मौत के बाद लिया संकल्प
आधुनिक दौर में भले ही लोग ऐशो-आराम का जीवन जीने में विश्वास रखते हो, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों की जिंदगी को संवारने के लिए जीवन खपा देते हैं. उनका सेवाभाव का कार्य दूसरों को लिए नजीर बन जाता है. ऐसे ही मानवता की मिसाल हैं हल्द्वानी निवासी 82 वर्षीय कांता विनायक दृष्टिहीनों को ज्योति देने का काम कर रही हैं. कांता अभी तक 74 दृष्टिहीनों का जीवन रोशन कर चुकी हैं.
- अष्टमी पर मायके आईं मां नंदा-सुनंदा, नैना देवी मंदिर में की गई प्राण प्रतिष्ठा
कुमाऊं की कुलदेवी मां नंदा-सुनंदा धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज अष्टमी के दिन अपने मायके धरती पर पधारी हैं. आज माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही विधिवत रूप से अब मां नंदा सुनंदा महोत्सव का आगाज हो गया है. परंपरा के तहत एकादशी यानी 28 अगस्त को कुलदेवी मां नंदा-सुनंदा अपने ससुराल लौट जाएंगी.