ETV Bharat / state

सचिवालय सेवा संवर्ग के संजय सिंह टोलिया हुए पदोन्नत, सीएम धामी के माने जाते हैं करीबी - Uttarakhand Secretariat Service Cadre Officer

Uttarakhand Secretariat Service Cadre Officer उत्तराखंड में सचिवालय सेवा संवर्ग के अधिकारी संजय सिंह टोलिया को धामी सरकार ने पदोन्नति का तोहफा दिया है. संजय सिंह टोलिया सीएम पुष्कर सिंह धामी के करीबी माने जाते हैं. वो उत्तराखंड सचिवालय सेवा संवर्ग के अधिकारी हैं, साथ हीसंयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं.

Sanjay Singh Tolia
संजय सिंह टोलिया
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 14, 2023, 6:46 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में सचिवालय सेवा संवर्ग के अधिकारी संजय सिंह टोलिया की पदोन्नति से जुड़ा आदेश जारी किया गया है. संजय सिंह टोलिया धामी सरकार में पावरफुल अधिकारियों में शुमार किए जाते हैं और मुख्यमंत्री कार्यालय के भी करीबी माने जाते हैं.

उत्तराखंड में अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी ने सचिवालय सेवा संवर्ग संजय सिंह टोलिया की पदोन्नति से जुड़ा आदेश जारी किया है. जारी किए गए आदेश के अनुसार संजय सिंह टोलिया की नियमित चयन के बाद अपर सचिव वेतनमान लेवल 13 के रिक्त पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अस्थायी रूप से पदोन्नति की गई है. संजय सिंह टोलिया उत्तराखंड सचिवालय सेवा संवर्ग के अधिकारी हैं और संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं. फिलहाल संजय सिंह टोलिया जनजाति आयोग में निदेशक की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देख रहे हैं. धामी सरकार में ही उन्हें जनजाति आयोग से जुड़ी यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी.
पढ़ें-शिक्षा विभाग में 21 उप शिक्षा अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, अभी भी खाली पड़े कई पद

जारी किए गए आदेश के अनुसार पदोन्नति के फलस्वरूप संजय सिंह टोलिया को अपर सचिव के रूप में 6 महीने की प्रोबेशन पीरियड में रखा जाएगा. उधर आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि संजय सिंह टोलिया की यह पदोन्नति नैनीताल हाईकोर्ट में दायर याचिका में होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगी.संजय सिंह टोलिया सचिवालय में बेहद सक्रिय अधिकारियों में से रहे हैं और सचिवालय के कर्मचारी संगठन के बीच भी पूर्व में उनका समन्वय रहा है. इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी उनकी नजदीकी खासी चर्चाओं में रही है. मुख्यमंत्री कार्यालय के करीबी माने जाने वाले संजय सिंह टोलिया के लिए यह खुशखबरी है, क्योंकि वह काफी लंबे समय से इस पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.