देहरादूनः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी 2 और 3 अप्रैल को हरिद्वार दौरे पर आ रहे हैं. उनके दौरे के मद्देनजर उत्तराखंड पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात में जुट गई है. हरिद्वार-ऋषिकेश में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था तैनात की जा रही है. राष्ट्रपति के आवागमन वाले सभी स्थानों के आस-पास के इलाकों में सत्यापन और संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. साथ ही पुलिस के सभी तंत्र को सतर्क कर दिया गया है. इतना ही नहीं जमीन से लेकर आसमान तक पैनी नजर बनाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, हरिद्वार-ऋषिकेश के तीन स्थानों में हेलीपैड की व्यवस्था की जा रही है.
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का हरिद्वार में स्थित पतंजलि योग पीठ समेत अन्य धार्मिक संस्थानों में शामिल होने का कार्यक्रम है. महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन के दौरान अधिकारिक रूप में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर विशेष रुप से सतर्कता बरती जा रही है. तीन जनपदों की पुलिस (हरिद्वार, देहरादून और टिहरी) अलग-अलग स्थानों का मौका मुआयना कर तीन स्थलों पर हेलीपैड तैयार कर रही है. जिससे वीवीआइपी सुरक्षा में किसी तरह की कोताही न हो.
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर ग्रेनेड हमला, दो जवान शहीद
वहीं, राष्ट्रपति के हरिद्वार-ऋषिकेश आवागमन में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुरक्षा तंत्र को अतिरिक्त फोर्स तैनात करने को कहा है. साथ ही अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. इतना ही नहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीप ब्रीफिंग और रिहर्सल की तैयारी भी चल रही है.
2 अप्रैल को पतंजलि में रात्रि विश्राम करेंगे राष्ट्रपति
ऋषिकेश और हरिद्वार के प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, आगामी 2 अप्रैल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पतंजलि योगपीठ में रात्रि विश्राम करेंगे. जिसके बाद अगले दिन वे ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन समेत अन्य स्थानों में शिरकत करेंगे. वहीं, 2 अप्रैल रात्रि विश्राम के कार्यक्रम को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 2 और 3 अप्रैल को राष्ट्रपति का दौरा हरिद्वार व ऋषिकेश का है.
जमीन से लेकर आसमान तक पैनी नजर
डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि कुंभ जैसे बड़े आयोजन के तहत पहले ही सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. इस बीच राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए संबंधित पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कोरोना गाइडलाइंस को इंफोर्समेंट कराने के लिए भी कड़े निर्देश दिए गए हैं.