देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता और बढ़ा दी गई है. सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को इसे लेकर खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस के 28 मरीज मिलने के बाद दून मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए. दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर कोरोना विशेषज्ञों के साथ बैठक की.
दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद कहा कि भारत सरकार के गाइड लाइन के अनुसार अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दून मेडिकल कॉलेज में एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. वार्ड में कोरोना वायरस से निपटने के लिए मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
ये भी पढ़ें: दून की छात्रा ISRO के कार्यक्रम का हिस्सा बनेगी, देखेगी उपग्रहों का प्रक्षेपण
दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के पास कोरोना वायरस की संभावना को देखते हुए दो वेंटिलेटर और मॉनिटर की व्यवस्थाएं की गई है. यदि कोई संदिग्ध मरीज अस्पताल में आता है तो उस मरीज की जांच कर आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा.