ऋषिकेश: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज ऋषिकेश एम्स में पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच करायी. इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक रहने का संदेश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस महामारी का हर किसी को डटकर सामना करने की जरूरत है.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सभी को सामान्य जीवन जीना होगा. उन्होंने कहा कि हर किसी को केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से जारी किये आदेशों का पालन करना होगा. साथ ही घरों से बाहर निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरुरी है.
पढ़ें: कोरोना कर्मवीर: तहसीलदार रेखा ने 50 दिन से बच्चों को नहीं देखा
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य रूटीन चेकअप के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंची थी. राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को संदेश देते हुए कहा कि कोरोना से घबराने की जरुरत नहीं हैं. इस वक्त हर किसी को जागरुक रहना होगा, तभी इस महामारी को हराया जा सकता है.
राज्यपाल ने कहा कि कोरोना जल्द खत्म होने वाली बीमारी नहीं हैं. सभी को कोरोना संक्रमण के बीच ही सामान्य जीवन जीना होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोरोना को हराने के लिए लगातार काम कर रही है. सभी लोगों को भी सरकार की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए.