ETV Bharat / state

कोरोना से रुद्रपुर पीजी कॉलेज की प्रोफेसर की मौत - कोविड-19 संक्रमण

uttarakhand-corona-live-update
कोरोना लाइव अपडेट
author img

By

Published : May 1, 2021, 6:34 AM IST

Updated : May 1, 2021, 4:21 PM IST

16:20 May 01

कोरोना से रुद्रपुर पीजी कॉलेज की प्रोफेसर की मौत

अल्मोड़ा में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें एक रुद्रपुर कॉलेज की प्रोफेसर हैं. जो एक शादी में शामिल होने अल्मोड़ा पहुंची थी. तबियत खराब होने पर उनकी जांच की गई तो वह कोरोना से संक्रमित मिलीं. अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

09:30 May 01

राष्ट्रीय पार्कों और चिड़ियाघरों में सैलानियों की एंट्री बंद

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन की ओर से कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने भी अब राष्ट्रीय पार्क और चिड़ियाघरों को संक्रमण से बचाने के लिए इन्हें अगले आदेशों तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

08:23 May 01

ऑक्सीजन के बाद अब देहरादून में ऑक्सी फ्लो मीटर की किल्लत देखी जा रही है.

देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचा रखी है. कोविड के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन की कमी से लोगों की सांसें थम रही हैं. अगर किसी भी तरह किसी व्यक्ति को ऑक्सीजन सिलेंडर मिल भी जा रहा है तो सबसे बड़ी चुनौती ऑक्सीजन सिलेंडर में लगने वाला ऑक्सी फ्लो मीटर के तलाश की है. जिसकी देश की राजधानी दिल्ली से लेकर देहरादून में भी भारी किल्लत है. स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक ऑक्सी फ्लो मीटर शहर के लगभग सभी सर्जिकल स्टोर्स में उपलब्ध नहीं है. वहीं, जिस किसी के पास यह उपलब्ध है भी तो, वह इसे महंगे दामों में ग्राहकों को बेच रहा है

06:52 May 01

कोरोनाकाल में बेटी ने दादी को दी मुखाग्नि

कोरोना काल में समाज की कई धारणाएं टूटी है. इस मुश्किल दौर में समाज में लोग सभी धर्मों को भुलाकर एक-दूसरे की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. नैनीताल जिले के रामनगर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जहां पिता के कोरोना संक्रमित होने के बाद पोती ने अपनी दादी को मुखाग्नि दी.नैनीताल जिले के रामनगर में दादी की मौत पर पोती सुहानी ने अंतिम संस्कार कर बेटे से सारे फर्ज निभाये. सुहानी कहती है कि सामाजिक कुरीतियों को दरकिनार कर उन्होंने अपनी दादी को मुखाग्नि दी. सुहानी के मुखाग्नि देने के बाद रामनगर के लोग सुहानी की प्रशंसा कर रहे हैं.

06:10 May 01

शुक्रवार को 5,654 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 55,886 एक्टिव केस हो गए हैं. जबकि 122 मरीजों ने दम तोड़ दिया

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. हर दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नया रिकॉर्ड बना रहा है. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 5,654 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पहली बार 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 122 मरीजों की मौत हुई है.

5,654 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 55,886 एक्टिव केस हो गए हैं. शुक्रवार को 4215 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 66.69% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्य दर 1.40% तक पहुंच गई हैं. ये राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है. प्रदेश में अभीतक कुल 1,86,772 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

इसके अलावा प्रदेश में शुक्रवार को 45 से 60 साल की उम्र के 41,833 लोगों को वैक्सीन का टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 14,29,914 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 2,48,949 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी हैं.

16:20 May 01

कोरोना से रुद्रपुर पीजी कॉलेज की प्रोफेसर की मौत

अल्मोड़ा में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें एक रुद्रपुर कॉलेज की प्रोफेसर हैं. जो एक शादी में शामिल होने अल्मोड़ा पहुंची थी. तबियत खराब होने पर उनकी जांच की गई तो वह कोरोना से संक्रमित मिलीं. अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

09:30 May 01

राष्ट्रीय पार्कों और चिड़ियाघरों में सैलानियों की एंट्री बंद

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन की ओर से कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने भी अब राष्ट्रीय पार्क और चिड़ियाघरों को संक्रमण से बचाने के लिए इन्हें अगले आदेशों तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

08:23 May 01

ऑक्सीजन के बाद अब देहरादून में ऑक्सी फ्लो मीटर की किल्लत देखी जा रही है.

देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचा रखी है. कोविड के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन की कमी से लोगों की सांसें थम रही हैं. अगर किसी भी तरह किसी व्यक्ति को ऑक्सीजन सिलेंडर मिल भी जा रहा है तो सबसे बड़ी चुनौती ऑक्सीजन सिलेंडर में लगने वाला ऑक्सी फ्लो मीटर के तलाश की है. जिसकी देश की राजधानी दिल्ली से लेकर देहरादून में भी भारी किल्लत है. स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक ऑक्सी फ्लो मीटर शहर के लगभग सभी सर्जिकल स्टोर्स में उपलब्ध नहीं है. वहीं, जिस किसी के पास यह उपलब्ध है भी तो, वह इसे महंगे दामों में ग्राहकों को बेच रहा है

06:52 May 01

कोरोनाकाल में बेटी ने दादी को दी मुखाग्नि

कोरोना काल में समाज की कई धारणाएं टूटी है. इस मुश्किल दौर में समाज में लोग सभी धर्मों को भुलाकर एक-दूसरे की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. नैनीताल जिले के रामनगर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जहां पिता के कोरोना संक्रमित होने के बाद पोती ने अपनी दादी को मुखाग्नि दी.नैनीताल जिले के रामनगर में दादी की मौत पर पोती सुहानी ने अंतिम संस्कार कर बेटे से सारे फर्ज निभाये. सुहानी कहती है कि सामाजिक कुरीतियों को दरकिनार कर उन्होंने अपनी दादी को मुखाग्नि दी. सुहानी के मुखाग्नि देने के बाद रामनगर के लोग सुहानी की प्रशंसा कर रहे हैं.

06:10 May 01

शुक्रवार को 5,654 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 55,886 एक्टिव केस हो गए हैं. जबकि 122 मरीजों ने दम तोड़ दिया

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. हर दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नया रिकॉर्ड बना रहा है. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 5,654 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पहली बार 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 122 मरीजों की मौत हुई है.

5,654 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 55,886 एक्टिव केस हो गए हैं. शुक्रवार को 4215 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 66.69% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्य दर 1.40% तक पहुंच गई हैं. ये राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है. प्रदेश में अभीतक कुल 1,86,772 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

इसके अलावा प्रदेश में शुक्रवार को 45 से 60 साल की उम्र के 41,833 लोगों को वैक्सीन का टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 14,29,914 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 2,48,949 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी हैं.

Last Updated : May 1, 2021, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.