ETV Bharat / state

UKD ने अपने अधिवेशन की तारीख बदली, कांवड़ यात्रा के चलते लिया फैसला

author img

By

Published : Jul 4, 2019, 9:29 AM IST

Updated : Jul 4, 2019, 11:55 AM IST

यूकेडी ने 23 और 24 जुलाई को हरिद्वार में होने जा रहे प्रस्तावित महाधिवेशन को स्थगित कर दिया है. यह फैसला हरिद्वार में कावड़ यात्रा के चलते लिया गया है.

मीडिया से बात करते यूकेडी नेता विजय बौड़ाई.

देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल ने आगामी 23 और 24 जुलाई को हरिद्वार में प्रस्तावित महाधिवेशन को स्थगित कर दिया गया है. अब यूकेडी ने महाधिवेशन की तिथि बढ़ाकर 13 और 14 अगस्त कर दी गई है. यह फैसला उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष दिवाकर भट्ट और दल के सर्वोच्च विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी की उपस्थिति में लिया गया.

दरअसल, यूकेडी ने 23 और 24 जुलाई को हरिद्वार में होने जा रहे प्रस्तावित महाधिवेशन को स्थगित कर दिया है. यह फैसला हरिद्वार में कावड़ यात्रा के चलते लिया गया है. यूकेडी नेताओं ने बताया कि उस दौरान हरिद्वार कांवड़ मेले की वजह से काफी भीड़ रहती है. ऐसे में लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

अब 13 और 14 अगस्त को हरिद्वार में होगा. यूकेडी का महाधिवेशन

यूकेडी नेता विजय बौड़ाई के अनुसार ये फैसला इसलिए लिया गया है कि अधिवेशन में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को आने-जाने की सुविधा हो सके.

उन्होंने कहा कि यूकेडी के महाधिवेशन में आम जनता को जागृत करने पलायन ,राजधानी, बेरोजगारी, पानी जैसी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी.

देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल ने आगामी 23 और 24 जुलाई को हरिद्वार में प्रस्तावित महाधिवेशन को स्थगित कर दिया गया है. अब यूकेडी ने महाधिवेशन की तिथि बढ़ाकर 13 और 14 अगस्त कर दी गई है. यह फैसला उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष दिवाकर भट्ट और दल के सर्वोच्च विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी की उपस्थिति में लिया गया.

दरअसल, यूकेडी ने 23 और 24 जुलाई को हरिद्वार में होने जा रहे प्रस्तावित महाधिवेशन को स्थगित कर दिया है. यह फैसला हरिद्वार में कावड़ यात्रा के चलते लिया गया है. यूकेडी नेताओं ने बताया कि उस दौरान हरिद्वार कांवड़ मेले की वजह से काफी भीड़ रहती है. ऐसे में लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

अब 13 और 14 अगस्त को हरिद्वार में होगा. यूकेडी का महाधिवेशन

यूकेडी नेता विजय बौड़ाई के अनुसार ये फैसला इसलिए लिया गया है कि अधिवेशन में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को आने-जाने की सुविधा हो सके.

उन्होंने कहा कि यूकेडी के महाधिवेशन में आम जनता को जागृत करने पलायन ,राजधानी, बेरोजगारी, पानी जैसी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी.

Intro: उत्तराखंड क्रांति दल ने आगामी 23 और 24 जुलाई को हरिद्वार में होने जा रहे हैं प्रस्तावित महाधिवेशन को स्थगित कर दिया है। अब यूकेडी ने महाधिवेशन की तिथि बढ़ाकर 13 और 14 अगस्त कर दी है। यह फैसला उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष दिवाकर भट्ट और दल के सर्वोच्च विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी की उपस्थिति में लिया गया।
summary- दरअसल यूकेडी ने 23 और 24 जुलाई को हरिद्वार में होने जा रहे प्रस्तावित महाधिवेशन को स्थगित कर दिया है। यह फैसला हरिद्वार में होने जा रही कावड़ यात्रा के चलते लिया गया है,यूकेडी नेताओं के मुताबिक उस दौरान हरिद्वार कांवड़ मेले की वजह से पूरी तरह से पैक रहता है, ऐसे में लोगों को वहां आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।


Body:यूकेडी नेता विजय बौड़ाई के अनुसार अधिवेशन में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को आने-जाने की सुविधा सही प्रकार से मिल सके ताकि सभी नेता और कार्यकर्ता समय पर महाधिवेशन पर पहुंच सके साथ ही वहां पर समुचित व्यवस्था की जा सके, इसलिए अब उत्तराखंड क्रांति दल के शीर्ष नेताओं ने यह निर्णय लिया है कि महाधिवेशन उत्तराखंड क्रांति दल के संस्थापक सदस्य डॉ डीडी पंत की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आगामी 13 और 14 अगस्त को नियत किया जाएगा । उन्होंने कहा कि यूकेडी के संस्थापक सदस्यों ने 1979 में यह परिकल्पना की थी कि उत्तराखंड पृथक राज्य बनना चाहिए और आज उत्तराखंड क्रांति दल यह कोशिश कर रहा है कि महाधिवेशन के जरिए आम जनता को जागृत किया जाए ताकि पलायन ,राजधानी ,बेरोजगारी पानी जैसी समस्याओं का कैसे निदान किया जा सकता है, महाधिवेशन में इन सब विषय पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही अधिवेशन के जरिए यूकेडी जनता को यह बताने जा रही है कि कैसे भाजपा और कांग्रेस सिर्फ सत्ता चाहती हैं ,जबकि क्षेत्रीय दल होने के नाते यूकेडी ही जनता की भावना के अनुरूप इस प्रदेश में विकास की अवधारणा को मजबूत कर सकता है।
बाईट- विजय बौड़ाई, यूकेडी नेता।


Conclusion:आपको बता दें कि उत्तराखंड क्रांति दल ने ही उत्तराखंड राज्य की स्थापना की थी और यह क्षेत्रीय दल आज भी अपनी राजनीतिक जमीन को तलाश रहा है , इसके साथ ही उत्तराखंड में अलग राज्य की स्थापना के लिए संघर्ष करने वाला क्षेत्रीय संगठन उत्तराखंड क्रांति दल अपने अस्तित्व को बचाने की भी लड़ाई को भी लड़ रहा है। ऐसे में यूकेडी ने कांवड़ यात्रा को देखते हुए आगामी 23 जुलाई को हरिद्वार में होने जा रहे हैं प्रस्तावित महाधिवेशन कितनों को बढ़ाते हुए यूकेडी के संस्थापक सदस्य डॉ डीडी चौधरी की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित करने का फैसला किया है।
Last Updated : Jul 4, 2019, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.