देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल ने आगामी 23 और 24 जुलाई को हरिद्वार में प्रस्तावित महाधिवेशन को स्थगित कर दिया गया है. अब यूकेडी ने महाधिवेशन की तिथि बढ़ाकर 13 और 14 अगस्त कर दी गई है. यह फैसला उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष दिवाकर भट्ट और दल के सर्वोच्च विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी की उपस्थिति में लिया गया.
दरअसल, यूकेडी ने 23 और 24 जुलाई को हरिद्वार में होने जा रहे प्रस्तावित महाधिवेशन को स्थगित कर दिया है. यह फैसला हरिद्वार में कावड़ यात्रा के चलते लिया गया है. यूकेडी नेताओं ने बताया कि उस दौरान हरिद्वार कांवड़ मेले की वजह से काफी भीड़ रहती है. ऐसे में लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
यूकेडी नेता विजय बौड़ाई के अनुसार ये फैसला इसलिए लिया गया है कि अधिवेशन में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को आने-जाने की सुविधा हो सके.
उन्होंने कहा कि यूकेडी के महाधिवेशन में आम जनता को जागृत करने पलायन ,राजधानी, बेरोजगारी, पानी जैसी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी.