मसूरी: केंद्र सरकार की तरफ से 450 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले टनल के प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने से मसूरी की जनता खुश हो गई है. स्थानीय लोगों के साथ व्यापार मंडल और मसूरी होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विधायक गणेश जोशी का गांधी चौक पर भव्य स्वागत किया और विधायक द्वारा मसूरी के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की. मसूरी गांधी चौक से कैंपटी मार्ग सक्रिय होने के कारण पर्यटन सीजन के समय पर लंबा जाम लगा करता है. जिससे देश -विदेश के मसूरी आने वाले पर्यटकों को खासी परेशानियां होती थी.
जिसको देखते हुए सरकार ने मसूरी में 450 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली टनल को हरी झंडी दे दी है. योजना की सैद्धांतिक स्वीकृत केंद्र सरकार से मिल चुकी है. उत्तराखंड होटल एसोसिएशन और मसूरी व्यापार मंडल ने कहा कि टनल बनने के बाद मसूरी में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलने के साथ पर्यटन व्यवसाय में भी बढ़ोतरी होगी. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द इस योजना को लेकर सर्वे का काम शुरू होगा.
पढ़ें: सोमेश्वर: जनप्रतिनिधियों और ग्राम प्रहरियों को पुलिस ने पढ़ाया 'पाठ'
वहीं, मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि सरकार मसूरी के विकास को लेकर नई-नई योजनाएं लाती है. उनके द्वारा पूर्व में यमुना मसूरी पेयजल योजना का शुभारंभ किया है. जिसका काम चल रहा है. वहीं, माल रोड के सौंदर्यीकरण के लिए भी योजना को स्वीकृत करा दिया गया है. जिसका जल्द टेंडर होने वाला है.
मसूरी में जाम की समस्या को लेकर सरकार काफी चिंतित थी. जिसको लेकर 450 करोड रुपए की बनाई जाने वाली टनल की केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है. ऐसे में जल्द संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ जगह का सर्वे किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए मसूरी में 108 फीट ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहण करेंगे.